रायपुर। DGP DM Awasthi छत्तीसगढ़ के ऐसे आदिवासी जिन्हें मामूली मामलों में पिछले कई दिनों से पुलिस थानों और कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, उन्हें सरकार राहत देने जा रही है।

छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने शुक्रवार को बस्तर आईजी समेत दूसरे अफसरों की बैठक में यह निर्देश दिया कि आदिवासियों पर चल रहे मामलों के निपटारे के लिए स्पीड ट्रायल होंगे। इसके लिए नोडल अफसर नियुक्त किए गए हैं।

डीजीपी ने जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोण्डागांव, कांकेर, सुकमा, नारायणपुर और राजनांदगांव में नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।

डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि हर जिले के नोडल अधिकारी यह देखेंगे कि कितने मामले हैं, किस तरह से इनका निपटारा किया जाए, ताकि न्याय मिलने में आदिवासियों को दिक्कत ना हो। हर महीने इसकी समीक्षा होगी कि नोडल अफसरों ने कितने मामलों में क्या काम किया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…