राजधानी में रफ़्तार का कहर, कार सवार ने 3 वाहनों को मारी टक्कर, एक युवती की हुई मौत
राजधानी में रफ़्तार का कहर, कार सवार ने 3 वाहनों को मारी टक्कर, एक युवती की हुई मौत

रायपुर। राजधानी में तेज रफ़्तार का कहर बरक़रार है। यहां के तेलीबांधा इलाके में तेजी से कार चला रहे एक युवक ने दो स्कूटी और एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। रात के वक्त हुए इस हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए।

तेलीबांधा थाने के टीआई सोनल ग्वाला ने बताया कि कार चालक खमतराई निवासी सोनिक बग्गा तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए तेलीबांधा चौक से मैग्नेटो मॉल की ओर जा रहा था, इसी दौरान एक होटल में आयोजित कार्यक्रम से वापस लौट रही युवतियों की दो स्कूटी और एक बाइक चालक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं 4 अन्य घायल हो गए। सभी दुपहिया वाहन सर्विस रोड से मुख्य मार्ग पर आ रहे थे, इस दौरान यह हादसा हुआ।

इन सभी को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी सोनित बग्गा नशे में नहीं था मगर उसकी कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि एकाएक वाहनों के सामने आने के बाद वह अपनी कार पर काबू नहीं पा सका और उसने एक के बाद एक 3 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।

रात के वक्त रिंग रोड पर चलना बेहद खतरनाक

राजधानी रायपुर में तेलीबांधा इलाके में चौक से रिंग रोड और नया रायपुर तथा मंदिर हसौद की ओर जाने वाले मार्ग पर चलना जोखिम भरा होता है। दरअसल इस इलाके में वैध-अवैध मयख़ानों की भरमार है, जहां से देर रात युवा नशे में वाहन चलाकर सड़क से निकलते हैं।

इन मार्गों पर ओवर स्पीड के चलते अब तक कई हादसे हो चुके हैं, घटनाओं के बाद धड़ाधड़ कार्रवाइयां होती हैं, जिसके चलते हादसे लगभग रुक जाते हैं मगर बाद में हालात जस के तस हो जाते हैं। हालांकि पुलिस देर रात वाहन चला रहे लोगों की मशीन से जाँच भी करती है, और नशे में पकडे जाने पर कठोर कार्रवाई भी करती है, बावजूद इसके नशेबाजों की प्रवृत्ति में सुधार नहीं आ रहा है। आईपी क्लब और ऐसे ही होटलों तथा बार का देर रात तक संचालन अगर रोका नहीं गया तब ऐसे हादसे होते ही रहेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर