रायपुर। पर्यावरण को बचाने के लिए शहर की एक प्राइवेट कंपनी SS Enterprises आगे आई ​है। आबोहवा की बेहतरी और पर्यावरण को बचाने के लिए रायपुर के युवाओं ने अनूठी पहल का अगाज किया है। कंपनी के सदस्यों ने भी पर्यावरण प्रदूषित होने की एक वजह को तलाश लिया है।

जी हां हम बात कर रहे है एसएस इंटरप्राइजेस की, लोगों को जागरुक रही कंपनी का कहना है कि लोग सिगरेट पीते हैं और इसका एक हिस्सा सड़क पर कचरा पेटी में फेंक देते हैं। उन्हेें इस बात का अहसास भी नहीं होता है कि उनके द्वारा फेंका गया यह सिगरेट का टुकड़ा पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचा रहा है। इस जटिल समस्या से निपटने के लिए एसएस इंटरप्राइजेस के संस्थापक सुनील कुमार ठाकुर, देवचंद जो रायल क्लब कोटा के अध्यक्ष भी हैं और पावर आडिटर हर्ष के साथ मिलकर प्रेरक पहल की है।

200 से ज्यादा सिगरेट की दुकानों में पहुंचा गए विशेष बटबीन

रायपुर शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सिगरेट की दुकानों में विशेष बटबीन पहुंचाएं जा रहे हैं ताकि, लोग इसे कचरा ना समझ कर सिगरेट के टुकड़ों को बटबीन में डाले व डलवाएं। रायपुर को स्वच्छ बनाने की ये कोशिश रायपुर की सिगरेट पीने वाली जनता कहेगी कि हमारा रायपुर एक बार फिर स्वच्छ रायपुर बनने की दिशा में कदम उठाएगा।

सिगरेट के बट को नष्ट होने में लगते हैं 15 से 25 साल

शायद आपको पता नहीं होगा कि सिगरेट के इस टुकड़े का नष्ट होने में 15 से 25 साल का समय लगता है। हर साल करीब 45000 अरब सिगरेट के टुकड़ों को नदियों में बहा दिया जाता है जो कि पानी के साथ मिलकर कैंसर, टीबी व अन्य बीमारियों के कीटाणु के रूप में घर घर पहुंच रहा है। सिगरेट के ये टुकड़े पर्यावरण के लिए बहुत की नुकसानदायक हैं। इन सिगरेट के टुकड़ों को इकठ्ठा कर कुछ नया करने का प्रसास किया जा रहा है।

संस्थापक सुनील ठाकुर ने बताया कि हमने एक विशेष प्रकार का डस्टबीन तैयार किया है, जो इन सिगरेट के टुकड़ों को डालने के लिए रायपुर शहर की हर पान की दुकान, चाय की दुकान एवं हर वो जगह जहां सिगरेट को बेचा जाता है वहां लगा रहे हैं। अब तक फाउंडेशन के द्वारा रायपुर शहर में 200 से ज्यादा दुकानों पर बटबीन लगाएं गए हैं,जिसमें सभी दुकानदारों का सहयोग मिल रहा है।

लोगों को मुहीम से जोड़ने लकी ड्रा स्कीम

सुनील ठाकुर ने बताया हालांकि कंपनी नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक कर रही है वहीं बटबीन लगाते समय दुकानदारें से एक फार्म के माध्यम से स्वच्छता संबंधी शपथ कंपनी के सदस्यों द्वारा दिलाई जाती है।

कंपनी द्वारा ऐसे दु​कानों को मेरी दुकान सबसे स्वच्छ दुकान के माध्यम से सोशल नेटवर्किंग साइट पर प्रमोट करने की मुहीम चलाई जा रही है। जो साथ दुकानदार बेहतर स्वाथ्य के लिए स्वच्छता की जंग में साथ देंगे उन्हें लकी ड्रा के माध्यम से उपहारों से भी पुरस्कृत किया जाएगा।

सुनील ठाकुर ने उम्मीद जताई है कि यह पहल आने वाली पीढ़ी को इस अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करेगी। एसएस इंटरप्राइजेस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे स्वस्थ्य व स्वछता की इस जंग में उनका सहयोग करें।

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitterपर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।