रायपुर। एसएसपी आरिफ शेख (senior superintendent of police) ने आज रायपुर साइबर सेल (Cyber ​​cell) को भंग कर दिया । दरअसल डीजीपी डीएम अवस्थी(DGP DM Awasthi) ने इसको भंग करने के निर्देश जारी किए थे। आज कुल 23 पुलिसकर्मियों का तबादला (transfer) किया गया है। इनमें एएसआई(ASI) से लेकर हेड कांस्टेबल तक शामिल बताए जा रहे हैं। इनमें से 8 साइबर सेल में तैनात थे। 15 जवान पुलिस लाइन के बताए जा रहे हैं। इन सभी को तमाम दूसरे थानों में पोस्टिंग दी गई है।

डीजीपी थे नाराज:
डीजीपी डीएम अवस्थी(DGP DM Awasthi)  साइबर सेल (cyber cell) के क्राइम ब्रांच (crime branch) की तरह काम करने से बेहद नाराज बताए जा रहे थे। इसी बात को लेकर उन्होंने इस सेल को भंग करने का आर्डर दिया था। उसके बाद एसएसपी आरिफ शेख ने इस सेल को भंग कर वहां पदस्थ एएसआई (ASI) और हेड कांस्टेबल रैक के अधिकारियों और तमाम दूसरे जवानों का ट्रांस्फर कर दिया। इनकी तैनाती जल्दी ही दूसरे थानों में होगी। तो वहीं तमाम लोग इसको पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद से जोड़कर देख रहे हैं।

राजधानी में थमने का नाम नहीं ले रहा अपराध:
राजधानी रायपुर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में आए दिन चाकूबाजी, छिनताई, मारपीट, जुआ, सट्टा, अवैध असलहे बरामद होना आम बात है। वहीं गाहे-बेगाहे महिलाओं और बच्चियों से छेड़छाड़, अनाचार, हत्या जैसी वारदातें भी होती रहती हैं। तो वहीं शहर के आउटर इलाकों में दूसरे राज्यों से आए अपराधिक किस्म के लोग छिपते हैं। जो मौका पाते ही शहर में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।

देखिए कौन कहां से भेजा गया किधर:

<h3><strong><a href=”https://theruralpress.in/category/chhattisgarh/“>Chhattisgarh</a> से जुड़ी <a href=”https://theruralpress.in/category/national/“>Hindi News</a> के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें <a href=”https://www.facebook.com/theruralpress/“>Facebook</a> पर Like करें और <a href=”https://twitter.com/theruralpress“>Twitter</a> पर Follow करें </strong>
<strong>एक ही क्लिक में पढ़ें  <a href=”https://theruralpress.in/“>The Rural Press</a> की सारी खबरें </strong></h3>