पत्रकार जितेंद्र साहू

भिलाई। कोरोनाकाल में ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान कोरोना से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले टीवी पत्रकार जितेंद्र साहू की मदद के लिए प्रदेश सरकार आगे आई है। आज सीएम भूपेश बघेल ने मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए पत्रकार के परिजनों की आर्थिक मदद करने की पहल की। सीएम भूपेश के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद की।

प्रशासनिक अमले ने परिजनों को सौंपा 5 लाख का चेक

आज प्रशासन का अमला रिसाली सेक्टर स्थित स्व. जितेंद्र के निवास में पहुंचा। प्रशासन की ओर से एसडीएम ज्योति पटेल, जनसंपर्क अधिकारी सौरभ शर्मा ने पत्रकार स्व. जितेंद्र साहू की पत्नी कामिनी साहू, उनकी माता और छोटे भाई खोला राम साहू को पांच लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इस दौरान न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के महासचिव आनंद ओझा, शशिंकात तिवारी, यशवंत साहू और प्रदीप राव मौजूद रहे।

प्रेस क्लब ने परिजनों की मदद की सरकार से की थी मांग

जितेंद्र की मौत के बाद न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर ने सीएम भूपेश बघेल से इस विषय पर चर्चा की और परिवार की आर्थिक मदद के लिए सरकार को आगे आने को कहा था। वहीं पत्रकारों के इलाज की भी सुविधा प्रदान करने की मांग क्लब ने की। सीएम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के माध्यम से यह मदद की। प्रेस क्लब के महासचिव आनंद ओझा ने पत्रकारों की ओर से शासन का आभार जताया।

बच्चों की पढ़ाई और पत्नी को नौकरी की मांग

पत्रकार जितेंद्र के दो बच्चे हैं। बेटी 10 साल और बेटा चार साल का है। जितेंद्र के बच्चों की पढ़ाई को लेकर परिजन चिंतित है। परिजन चाहते हैं कि जितेंद्र की पत्नी कामिनी को रिसाली निगम में नौकरी व बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाया जाएं।

कोरोना से अब तक कई पत्रकारों की हो चुकी है मौत

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से संक्रमित होकर बड़ी संख्या में पत्रकारों की जान जा चुकी है। हाल ही में रायपुर और बिलासपुर में 3 पत्रकारों के निधन की खबर आयी है। इन मामलों में संवेदनशीलता दिखते हुए सरकार को मृत पत्रकारों के परिजनों के लिए आगे आने की जरुरत है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप