रायपुर। आम आदमी पार्टी की प्रदेशस्तरीय बैठक 23 फरवरी को दोपहर 1 बजे पार्टी के राज्य कार्यालय में आयोजित की गई है। बैठक में दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

बता दें कि पार्टी की जीत के बाद शपथ ग्रहण समारोह हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी व दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आदरणीय गोपाल राय द्वारा इस शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ टीम को निमंत्रण मिला और छत्तीसगढ़ के साथी इस शपथ ग्रहण में शामिल हुए।

शपथ ग्रहण के पश्चात देश भर से आये राज्य के संयोजक ,सचिव ,संगठन मंत्री की बैठक आदरणीय गोपाल राय ने मुख्यमंत्री निवास में ली हैं। उन्होंने कहा कि इस जीत के बाद पूरे देश में आम आदमी पार्टी के काम की राजनीति की बात होनी शुरू हो गयी है।

उन्होंने बताया कि आपने देखा होगा कि आम आदमी पार्टी की जीत के बाद तत्काल उन्होंने देश भर से लोगो को जोड़ने के लिए एक नंबर लांच किया (9871010101), जिसमे मिस्डकॉल के जरिये आप पार्टी से जुड़ सकते है इस नंबर पर मिस्डकॉल जाते ही सदस्यता का फार्म भरने हेतु लिंक जनरेट हो जाता है जिसे आप भरकर सबमिट कर सकते हैं।

यह प्रयोग दिन प्रतिदिन बेहतर परिणाम दे रहा है अभी तक इसमे लगभग 12 लाख लोग इस अभियान से जुड़ चुके है।

संगठन विस्तार हेतु उन्होंने सभी राज्यों को एक प्रस्ताव दिया जिसे सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया जो इस प्रकार हैं।

1.राज्य स्तरीय एक्टिव पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहूत करनी हैं जिसमे दिल्ली में हुए बैठक की सारी जानकारी कार्यकर्ताओं को देनी हैं।

2.विधानसभा अनुसार एक पोस्टर अभियान 23 फरवरी से 23 मार्च तक चलाना है जिसको नाम दिया गया है राष्ट्र निर्माण के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़े इस पोस्टर में अभियान में अरविंद जी की फ़ोटो व लोकल लीडर्स की फ़ोटो होगी व केंद्र से जारी किया गया नंबर 9871010101 उल्लेखित होगा।

3.राज्य के सभी मुख्य शहरों में इस अभियान को लेकर प्रेसवार्ता करनी होगी जिसकी संक्षिप्त जानकारी आपको बैठक के दौरान उपलब्ध करा दी जाएगी। अभियान से जुड़ी हुई संक्षिप्त जानकारी बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी अवगत करवाएंगे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।