ऑफलाइन एग्जाम के खिलाफ स्कूल के सामने धरने पर बैठे छात्र
image source : google

टीएआरपी डेस्क। शुक्रवार को राजनांदगांव स्थित गुरुनानक स्कूल में ऑफलाइन एग्जाम के विरोध पर छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए हैं। दरसल छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण का डर अब बच्चों में भी दिखने लगा है। यही कारण है कि विद्यार्थियों ने स्कूल के सामने ही सड़क पर बैठ कर अपना विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। वहीं दिग्विजय कॉलेज में भी परीक्षा व्यवस्था पर छात्रों ने सवाल खड़े करते हुए एक ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा है।

विरोध जताते हुए छात्र बाहर सड़क पर बैठ गए

बता दें, माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 9वीं और 11वीं की परीक्षा स्थानीय स्तर पर स्कूलों में कराने के आदेश दिए गए हैं। इसी के तहत शहर के गुरुनानक स्कूल में शुक्रवार को फाइनल एग्जाम की शुरुआत हुई। हालांकि सुबह छात्र परीक्षा देने तो पहुंचे, लेकिन फिर विरोध जताते हुए बाहर सड़क पर धरना देने बैठ गए। इस पर स्कूल प्रिंसिपल ने समझाने की कोशिश की लेकिन नाराज बच्‍चों ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया। छात्र वहीं बैठकर प्रदर्शन करने लगे।

पढ़ाई ऑनलाइन कराई गई है तो एग्जाम ऑफलाइन क्यों

छात्रों का कहना था कि जब पूरी पढ़ाई ऑनलाइन कराई गई है तो एग्जाम ऑफलाइन क्यों लिया जा रहा है। अगर कोई छात्र पॉजिटिव हो गया तो इसकी जिम्मेदारी स्कूल, DEO या फिर कलेक्टर लेंगे। हालांकि छात्रों का यह धरना ज्यादा देर तक नहीं चला। सूचना मिलने पर पहुंची प्रशासन की टीम और स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को समझाया। जिसके बाद सभी छात्र परीक्षा देने के लिए तैयार हो गए हैं।

गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा

वहीं दूसरी ओर दिग्विजय महाविद्यालय ने रेगुलर छात्रों का एग्जाम टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षा एक अप्रैल से शुरू होगी। छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। नियमित व अनियमित विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल और मुख्य परीक्षा फॉर्म भी ऑफलाइन लिए जा रहे हैं। इसके कारण छात्रों की भीड़ लग गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…