गर्मी की छुट्टियां
स्कूलों में घोषित हुई गर्मी की छुट्टियां

टीआरपी डेस्क। प्रदेश के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. कर्नाटक में अब 14 जून तक स्कूल गर्मियों की छुट्टियों के मद्देनजर बंद रहेंगे. सार्वजनिक शिक्षा विभाग ने कोरोना मामलों में वृद्धि के कारण शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए शेड्यूल में संशोधन किया है.

नए शेड्यूल के अनुसार, नया शैक्षणिक वर्ष 15 जून से शुरू होगा. एसएसएलसी परीक्षा 21 जून से 5 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. हाई स्कूल के शिक्षकों को 1-14 जून से परीक्षा की तैयारी कर रहे एसएसएलसी छात्रों के लिए रिवीजन कक्षाएं आयोजित करनी होंगी.

इस बीच राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया है. कर्नाटक शिक्षा विभाग ने कक्षा 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया. वहीं, कक्षा 11 (प्रथम पीयूसी) के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट किए जाने का फैसला किया गया है. कर्नाटक के शिक्षा मंत्री ने एस सुरेश कुमार ने इसकी घोषणा की है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण शिक्षकों को घर से काम करने के लिए कहा गया है.