रायपुर। सरगुजा आईजी रतनलाल डांगी ने कोरोना वॉरियर्स के लिए एक अनूठी पहल की है। कोरोना संकट के दौरान सड़क पर डटे पुलिसकर्मियों को आईजी की तरफ पुरुस्कृत किया जा रहा है। हर दिन अलग-अलग जिलों में उल्लेखनीय कार्यों को चिन्हित कर आईजी की तरफ से नकद पुरस्कार दिया जा रहा है।

पहले दिन आज कुल 57 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया। कोरिया जिले के 10 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। वहीं सरगुजा, जशपुर और सूरजपुर जिले के 12-12 पुलिसकर्मियों को आज अलग-अलग कैटेगरी में पद के मुताबिक नकद पुरस्कार के सम्मानित किया गया। वहीं गंज सरगुजा के 11 पुलिसकर्मियों को नकद पुरस्कार दिया गया।

इन पुलिकर्मियों को किया गया पुरस्कृत

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन जारी है। इसके कारण आवश्यक कार्य को छोड़ कर घर से निकलना प्रतिबंधित है। लॉक डाउन को सफल बनाने में पुलिस की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। राज्य की पुलिस पूरी सजगता से अपने कार्य को अंजाम दे रही है। पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी राजगुजा रेंज द्वारा पुलिस कर्मियों के मनोबल को ऊंचा करने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इनाम की घोषणा की थी इस तारतम्य में सरगुजा संभाग के पुलिसकर्मियों का सम्मान किया जा रहा है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।