मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत केस ( Sushant Singh Rajput Death Case ) में सीबीआई की जांच जारी है। वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए अब्दुल बासित परिहार और ज़ैद विलात्रा को मुंबई के बांद्रा से गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एनसीबी ने दी है।

एनसीबी के अनुसार बासित और ज़ैद विलात्रा का लिंक सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस ( Sushant Singh Rajput Death Case ) के मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के सहयोगी सैम्यूअल मिरांडा के साथ था। मिरांडा पर शोविक चक्रवर्ती (रिया चक्रवर्ती के भाई) के निर्देश पर ड्रग्स खरीदने का आरोप है। एनसीबी ने इसी मामले से जुड़े एक और आरोपी ज़ैद विलात्रा को भी गिरफ्तार किया है।

सुशांत सिंह मौत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( Narcotics control bureau ) ने 27 अगस्त को रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ प्रतिबंधित दवाओं की उनकी कथित लेनदेन की जांच के लिए एक टीम गठित की थी।

एनसीबी ने ड्रग्स संबंधित केस में इससे एक दिन पहले को एक आपराधिक मामला दर्ज किया था। यह मामला अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर की जा रही जांच में सामने आया था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।