हिंदी माध्यम के भी खुलेंगे स्वामी आत्मानंद स्कूल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा
हिंदी माध्यम के भी खुलेंगे स्वामी आत्मानंद स्कूल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा

रायपुर। आज रायपुर के आरडी तिवारी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तरह ही हिंदी माध्यम के भी बड़े स्कूल खोले जायेंगे। इन स्कूलों का नाम भी स्वामी आत्मानंद के नाम पर होगा।

मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। जिस तरह ये स्कूल चल रहे हैं उसी तरह प्रत्येक जिला मुख्यालय में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम का स्कूल खोला जायेगा, ताकि प्रतिभावान बच्चे उसका लाभ उठा सकें।

गौरतलब है कि प्रदेश भर में खोले गए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों के लिए जिस तरह भवनों का पुनर्निर्माण किया गया है उससे कहीं नहीं लगता कि ये सरकारी स्कूल हैं। वहीं इन स्कूलों के लिए अंग्रेजी माध्यम के बेहतरीन शिक्षकों का भी चयन किया जा रहा है, ताकि बच्चों की शिक्षा का स्तर भी ऊँचा रहे। अंग्रेजी माध्यम के बाद अब हिंदी माध्यम के सर्वोत्कृष्ट स्कूल खोलने की घोषणा सीएम ने कर दी है।देखना है कि ये विद्यालय इसी सत्र में खोले जायेंगे या अगले वर्ष।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net