Tamil Nadu Election
Tamil Nadu Election

टीआरपी डेस्क। तमिलनाडु में आने वाले विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Election) को लेकर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने आज रविवार को अपने सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। इस बार के चुनाव के लिए DMK ने कांग्रेस (Congress) को 25 सीटें देने की पेशकश की है, जिसमें कन्याकुमारी में एक लोकसभा सीट भी दी गई है। यानी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार केवल 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 7 मार्च की सुबह 10 बजे इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

चेन्नई में तमिलनाडु कांग्रेस के प्रमुख केएस अलागिरी ने बताया, “हमने DMK के साथ सीट-साझाकरण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कांग्रेस 25 विधानसभा सीटों और कन्याकुमारी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव में लड़ेगी।” इस बार के चुनाव के लिए कांग्रेस को 25 सीटें देने की वजह पिछले विधानसभा चुनाव बताए जा रहे हैं, जिसमें DMK ने कांग्रेस को 41 सीटें आवंटित की थीं, लेकिन वह महज 8 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई थी, जिससे DMK बहुमत से दूर हो गई थीं।

ज्यादा सौदेबाजी की स्थिति में नहीं रही कांग्रेस

इससे पहले कांग्रेस और DMK के बीच सीटों को लेकर जबरदस्त खींचतान चल रही थी। सूत्रों ने बताया था कि कांग्रेस 30 से कम में किसी भी रूप में राजी नहीं है। लेकिन तमिलनाडु में पिछले चुनाव के प्रदर्शन और DMK गठबंधन में कई पार्टियों को देखते हुए कांग्रेस इस बार ज्यादा सौदेबाजी करने की स्थिति में नहीं देखी गई। तमिलनाडु के कांग्रेस नेता, पुडुचेरी और गोवा के प्रभारी दिनेश गुंडू राव और TNCC के अध्यक्ष केएस अलागिरी ने शनिवार देर रात चेन्नई में अपने आवास पर DMK चीफ एमके स्टालिन से मुलाकात की।

20 सीटों पर चुनावी ताल ठोकेगी बीजेपी

वहीं, AIADMK के गठबंधन में शामिल बीजेपी को भी सत्तारूढ़ पार्टी ने ज्यादा सीटें नहीं दी हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर चुनावी ताल ठोकेगी। साथ ही कन्याकुमारी सीट (Kanyakumari Seat) से लोकसभा उपचुनाव के लिए भी बीजेपी अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी। बीजेपी राज्य में इस बार अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है।

पॉन राधाकृष्णन कन्याकुमारी सीट से उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी (BJP) केरल के कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पॉन राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है। केरल की दो लोकसभा मलप्पुरम और कन्याकुमारी सीटों पर उपचुनाव के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। पॉन राधाकृष्णन (Pon Radhakrishnan) ने इस लोकसभा क्षेत्र से 1996 और 2014 में जीत हासिल की थी। हालांकि 2019 के चुनाव में वे कांग्रेस के एच वसंतकुमार से हार गए थे। केंद्रीय गृह मंत्री 7 मार्च को कन्याकुमारी का दौरा करने वाले हैं और एक रोडशो भी करेंगे।

पिछले 10 सालों से AIADMK का शासन

तमिलनाडु में मौजूद विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को पूरा हो रहा है। प्रदेश की सभी 234 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान है। तमिलनाडु में पिछले 10 सालों से AIADMK का शासन है। राज्य की जनता ने साल 2016 के विधानसभा चुनाव में AIADMK प्रमुख जे जयललिता को दोबारा सत्ता सौंपी थी। इस चुनाव में AIADMK को 135 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि DMK 88 सीटों पर सिमट गई थी। कांग्रेस को आठ सीटें मिली थी जबकि BJP का खाता भी नहीं खुल सका था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net