जन्माष्टमी का उपवास रखने पर स्कूली बच्चों की शिक्षक ने की पिटाई, तो कलेक्टर ने किया निलंबित
जन्माष्टमी का उपवास रखने पर स्कूली बच्चों की शिक्षक ने की पिटाई, तो कलेक्टर ने किया निलंबित

कोंडागांव। इस बार 30 अगस्त को जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया है। इस दौरान कई नन्हें मुंहे बच्चे राधा-कृष्ण बने हुए नजर आए। वहीं इस बीच कोंडागांव के ग्राम पंचायत गिरोला बुन्दापारा प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक ने बच्चों को श्रीकृष्ण भगवान के बारे में गलत ज्ञान देकर आस्था के साथ खिलवाड़ किया है।

इस संबंध में जिला कांकेर इकाई विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा जिलाधीश कांकेर और पुलिस अधीक्षक कांकेर को ज्ञापन दिया और मांग किया की ऐसे हिंदू सनातन धर्म के विरुद्ध सुनियोजित तरीके से समाज में गंदगी फैलाने वाले और शिक्षक जैसे शब्द को कलंकित करने वाले इन लोगो के विरुद्ध एक सप्ताह के भीतर कठोर दंडातामक कार्यवाही की जाए।

जिसके बाद शिकायत पर कोंडागांव जिला कलेक्टर ने शिक्षक एलबी चरण मरकाम निलंबित किए गए हैं।

देखें आदेश

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net