टीआरपी न्यूज़। साल 2020 में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी कम क्रिकेट देखने को मिला। हालांकि आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया टूर के मुकाबलों का रोमांच पूरे शबाब पर रहा। नए साल में टीम इंडिया का पूरा कैलेंडर तैयार है, इसे देखकर ऐसा लगता है कि साल 2021 क्रिकेट के चाहने वालों के लिए धमाकेदार होने वाला है। आइए जानते हैं इस साल भारतीय क्रिकेट टीम का पूरा शेड्यूल-

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया टूर (IND vs AUS)

इस टूर की शुरुआत साल 2020 में ही हो चुकी थी अब टीम इंडिया (Team India) को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के बाकी बचे टेस्ट मैच खेलने हैं।

इंग्लैंड टीम का भारत दौरा (IND vs ENG)

वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) की ट्रॉफी जीतने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहली बार भारत का दौरा करेगी। इंग्लिश टीम यहां 4 टेस्ट, 5 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलेगी।

टेस्ट सीरीज

5 से 9 फरवरी: भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट, चेन्नई
13 से 17 फरवरी: भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट, चेन्नई
24 से 28 फरवरी: भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट, अहमदाबाद (डे-नाइट)
4 से 8 मार्च: भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट, अहमदाबाद

टी-20 सीरीज

12 मार्च: भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टी-20, अहमदाबाद
14 मार्च: भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टी-20, अहमदाबाद
16 मार्च: भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टी-20, अहमदाबाद
18 मार्च: भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टी-20, अहमदाबाद
20 मार्च: भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवां टी-20, अहमदाबाद

वनडे सीरीज

23 मार्च: भारत बनाम इंग्लैंड, पहला वनडे, पुणे
26 मार्च: भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा वनडे, पुणे
28 मार्च: भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा वनडे, पुणे

आईपीएल 2021 (IPL 2021)

उम्मीद है कि आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन का आयोजन अप्रैल और मई 2021 के दौरान हो सकता है। कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से पिछले सीजन को यूएई (UAE) में शिफ्ट किया गया था, लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने साफ किया है कि इस साल आईपीएल भारत में ही होगा।

टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा (IND vs SL)

आईपीएल के ठीक बाद टीम इंडिया जून-जुलाई में श्रीलंका का दौरा कर सकती है। भारत को यहां 3 वनडे और 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2021 को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेलेक्टर्स कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं।

एशिया कप 2021 (Asia Cup 2021)

जुलाई महीने में श्रीलंका में एशिया कप 2021 (Asia Cup 2021) खेला जाना है। ये टूर्नामेंट इस बार टी-20 फॉर्मेट में होगा। टीम इंडिया अपने खिताब को बचाने की पूरी कोशिश करेगी।

टीम इंडिया का जिम्बाब्वे (IND vs ZIM)

जुलाई-अगस्त महीने टीम इंडिया जिम्बाब्वे का दौरा कर सकती है। बीसीसीआई इस टूर पर कुछ नए टैलेंट को आजमा सकती है।

टीम इंडिया का इंग्लैंड टूर (IND vs ENG)

4 अगस्त से 8 अगस्त: भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट, नॉटिंघम
12 अगस्त से 16 अगस्त: भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट, लॉर्ड्स (लंदन)
25 अगस्त से 29 अगस्त: भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट, लीड्स
2 सितंबर से 6 सितंबर: भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट, ओवल (लंदन)
10 सितंबर से 14 सितंबर: भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवां टेस्ट, मैनचेस्टर

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम भारतीय मैदान पर सीमित ओवर की सीरीज खेल सकती है। अभी तक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि इसे सितंबर महीने में आयोजित किया जा सकता है।

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021

इस साल भारत में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर महीने में किया जाएगा। इसका पूरा शेड्यूल आना अभी बाकी है।

न्यूजीलैंड टीम का भारत दौरा (IND vs NZ)

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के खत्म होने के बाद नवंबर महीने में न्यूजीलैंड की टीम भारत में ही रुक जाएगी। कीवी टीम को यहां 2 टेस्ट और 3 टी-20 मैच खेलने हैं। इस दौरे शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है।

टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका टूर (IND vs SA)

भारतीय क्रिकेट टीम साल 2021 के आखिरी महीने में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी, यहां भारत को 3 टेस्ट और 3 टी-20 इंटनेशनल मैच खेलना है। इस टूर का पूरा शेड्यूल आना अभी बाकी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…