टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 318 रन का टारगेट, क्रुणाल पंड्या ने अर्धशतक लगाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
image source : google

टीआरपी डेस्क। इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला डे-नाइट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले वनडे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 318 रन का टारगेट दिया है। ओपनर शिखर धवन, कप्तान विराट कोहली, क्रुणाल पंड्या और लोकेश राहुल ने अर्धशतक लगाए। टीम इंडिया ने आखिरी 10 ओवर में 112 रन बनाए।

मैच के दौरान क्रुणाल और राहुल ने पांचवें विकेट के लिए 112 रन की अटूट साझेदारी की। दोनों ने आखिरी 59 गेंद में 110 रन की शतकीय साझेदारी निभाया। क्रुणाल ने अपने डेब्यू मैच के साथ पहले ही वनडे मैच में अर्धशतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वहीं राहुल ने भी टी20 फॉर्मेट में खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए अर्धशतक लगाया।

भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर बनाए 317 रन

बता दें, भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 317 रन बनाए। धवन ने 106 बॉल पर 98 और कोहली ने 60 बॉल पर 56 रन की पारी खेली। यह धवन की वनडे करियर की 31वीं और कोहली की 61वीं फिफ्टी रही। क्रुणाल पंड्या ने 31 बॉल पर 58 और लोकेश राहुल ने 43 बॉल पर 62 रन बनाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 57 बॉल पर 112 रन की पार्टनरशिप की।

हालांकि इससे पहले टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तेज गेंदबाज मार्क वुड और स्विंग गेंदबाज सैम करन ने इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की, जबकि भारत के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन की अनुभवी जो़ड़ी उतरी। 10वां ओवर आते-आते रोहित और शिखर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। थोड़े समय बाद रोहित 28 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए। जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने शिखर धवन के साथ मिलकर साझेदरी की।

कप्तान विराट ने पूरे किये अर्धशतक

विराट ने 50 गेंद में छह चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। वहीं शिखर धवन ने 68 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के के सहारे अपना अर्धशतक पूरा किया। 56 के स्कोर पर कोहली मार्क वुड की गेंद पर मोईन अली को कैच दे बैठे। जिसके बाद भारत ने 36 रन में तीन विकेट गंवा दिए। श्रेयस अय्यर (6), हार्दिक पंड्या (1) दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। शिखर धवन भी शतक के करीब पहुंचकर नर्वस नाइंटी के शिकार हो गए। उन्होंने 106 गेंद में 11 चौकों और दो छक्कों से 98 रन बनाए।

बता दें, जब भारतीय टीम 41वें ओवर में चार विकेट पर 205 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। तब केएल राहुल और क्रुणाल पंड्या साथ आए। दोनों में से क्रुणाल ज्यादा आक्रामक रहे। उन्होंने 31 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों से नाबाद 58 रन की पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने 43 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों से नाबाद 62 रन बनाए। ऐसे में भारत ने आखिरी 57 गेंद में 112 रन जोड़े और 317 रन का स्कोर बनाया।

इंग्लैंड टीम की हुई तेज शुरुआत

वहीं 318 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम की तेज शुरुआत हो चुकी है। खबर लिखते तक टीम इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 80+ रन बना लिए हैं। फिलहाल, ओपनर जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…