कोरोना से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, 5वें टेस्ट से पहले एक और सदस्य पॉजिटिव

खेल डेस्क। 10 सितंबर से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाना है। इमगर इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सहयोगी स्टाफ मेंबर योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैनचेस्टर में भारतीय टीम का ट्रेनिंग सेशन कैंसिल कर दिया गया है।

शास्त्री पहले से ही हैं कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि कोच रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजायो नितिन पटेल पहले से कोविड-19 पॉजिटिव हैं। अब एक और सपोर्ट स्टाफ के मेंबर का कोरोना से संक्रमित पाए जाने की जानकारी सामने आई है जो टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है।

टेस्ट सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। उसने चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 157 रनों से शिकस्त दी थी। सीरीज का पहला मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला गया था जो ड्रॉ रहा था।

लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा मुकाबला टीम इंडिया के नाम रहा था। इसके बाद इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में वापसी की और टीम इंडिया को मात दी। टीम इंडिया ने फिर चौथे मुकाबले में पलटवार किया और सीरीज में बढ़त बनाई। सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शुक्रवार से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर