सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय और विधायक विद्यारतन भसीन की तीकड़ी के पर भारी टीम सरोज
सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय और विधायक विद्यारतन भसीन की तीकड़ी के पर भारी टीम सरोज

टीआरपी डेस्क। तमाम कोशिशों के बावजूद भिलाई शहर की कार्यकारिणी में राज्य सभा सदस्य डॉ. सरोज पांडेय के समर्थकों का ही दबदबा कायम हो ही गया है। दरअसल भिलाई भाजपा के जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार साहू ने हाल ही में अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की।

इसमें सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय और वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन के समर्थकों को जगह ही नहीं मिल सकी। जिसके चलते भिलाई जिला संगठन में मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा के साथ ही कार्यकारिणी में विवाद हो गया। एक तरफ डॉ. सरोज पांडेय का खेमा था तो दूसरी तरफ सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय और विधायक भसीन की तिकड़ी एक साथ।

बता दें कि यही वजह थी जिसके कारण प्रदेश नेतृत्व पूरे राज्य के जिला संगठन अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी थी, लेकिन भिलाई की लिस्ट अंत में जारी की गई। आखिर में सरोज खेमे से विरेंद्र को अध्यक्ष और दूसरे खेमे से शंकरलाल देवांगन को महामंत्री बनाकर संगठन ने विवाद का पटाक्षेप किया था। उम्मीद जताई जा रही थी कि जिला संगठन में भी गुटों में पदों का बंटवारा होगा, लेकिन यहां सरोज खेमा भारी रहा। सरोज पांडेय के खेमे ने पूरे संगठन में कब्जा जमा लिया है।

इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी

विरेंंद्र ने अपनी टीम में सत्येंद्र सिंह, पुरुषोत्तम देवांगन, भूषण अग्रवाल, रामगोपाल शर्मा, प्रमोद अग्रवाल और त्रिलोचन सिंह सहित छह उपाध्यक्ष रखे हैं। शंकरलाल देवांगन के साथ अब मारकंडेय तिवारी को भी महामंत्री बनाया गया है। कुम्हारी के राकेश पांडेय कोषाध्यक्ष होंगे।

रामानंद मौर्य, रामउपकार तिवारी, मंजूषा साहू, अवधेश चौहान, ईश्वर सिंह ठाकुर और रामप्यारी वर्मा जिला मंत्री होंगे। मनोज तिवारी कार्यालय मंत्री, शिवसागर मिश्रा सहकार्यालय मंत्री, पुखराज जैन प्रचार-प्रसार मंत्री होंगे। संतोष सिंह आईटी सेल प्रभारी व जाकिर हुसैन उनके सहयोगी रहेंगे। मीडिया प्रभारी का दायित्व सुभाष शर्मा को दिया गया है। साथ ही 11 स्थाई आमंत्रित सदस्य 16 विशेष आमंत्रित सदस्य और 64 कार्यसमिति सदस्य बनाए गए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…