बेजा कब्जे का अनूठे तरीके से किया विरोध तब जागा प्रशासन, अवैध निर्माण कार्यो पर चलाया बुलडोजर, देखिये VIDEO
बेजा कब्जे का अनूठे तरीके से किया विरोध तब जागा प्रशासन, अवैध निर्माण कार्यो पर चलाया बुलडोजर, देखिये VIDEO

कोरबा। ऊर्जा नगरी कोरबा में ऐसी 70 बस्तियां हैं, जो सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्ज़ा करके बनाई गई हैं। कब्जे का यह दस्तूर अब भी जारी है। शहर से लगे हुए एक इलाके में ऐसे ही लोगों ने सड़क के किनारे कब्ज़ा शुरू किया, जिसका गांव के लोगों ने अनूठे तरीके से बैनर लगाकर विरोध किया, जिसके बाद प्रशासन की नींद खुली और सारे निर्माण कार्यो को तोड़ा गया।

बैनर पर फ्री कब्जे का दिया ऑफर

कोरबा शहर से रजगामार की ओर जाने वाले मार्ग पर यहां रिस्दी चौक के लोगों ने अवैध कब्जे के विरोध में बैनर लगा दिया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि फ्री में कब्जा करें, क्योंकि वन विभाग अंधा है और निगम सो रहा है, पर्यावरण विभाग अवैध वसूली में खोया है। लोगों का कहना था कि कई बार हम मामले को लेकर शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद हमारी कोई नहीं सुन रहा है।

प्रशासनिक क्षेत्र से घिरा है इलाका

रिस्दी के जिस इलाके में लोगों ने बेजा कब्ज़ा कर के निर्माण किया, वह एक तो मुख्य मार्ग के किनारे है, वहीं इसके सामने पुलिस लाइन, होमगार्ड जिला मुख्यालय, जिला जेल, और तो और कुछ ही दूरी पर कोरबा तहसील का कार्यालय स्थित है। यहां बेजा कब्ज़ा करने का तरीका भी कुछ ऐसा कि जिसे कब्ज़ा करना है, वह चुपके से बिजली कारखाने से निकलने वाली राख को यहां डलवा देता, और धीरे से उस जमीन पर कब्ज़ा करके अपना मकान बनवाना शुरू कर देता। इसके अलावा कई लोगों ने व्यवसाय के लिए ठेला और टपरा भी लगवा दिया।

वन विभाग ने कराया था वृक्षारोपण

रिस्दी क्षेत्र में मुख्य मार्ग के किनारे वन विभाग ने वृक्षारोपण करने के बाद पौधों की देखरेख का जिम्मा माहिला समूह को दिया था। पेड़ बड़े भी हो गए जब बेजा कब्जाधारी इन बेजुबान पेड़ो को काटकर जमीन पर कब्ज़ा करने लगे, तब अपने ही लगाए हुए पेड़ो को कटते देखने के बाद भी वन विभाग ने कुछ भी नहीं किया।

बैनर लगाया तब हुई कार्रवाई

सड़क के किनारे वृक्षारोपण वाली जमीन पर कब्जे से नाराज इलाके के लोगों ने विरोध का जो अनोखा तरीका अपनाया, वह सोशल मीडिया में वायरल होते ही प्रशासन के कान खड़े हो गए। तत्काल निगम के तोडू दस्ते और प्रशासन की एक संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजा गया। यहाँ कब्जाधारियों को कुछ घंटे की मोहलत देकर यहाँ हुए निर्माण कार्यो और टपरों पर बुलडोजर चला दिया गया। इसका जहां एक ओर कब्जाधारियों ने समय नहीं दिये जाने पर विरोध किया वही इलाके के लोगो ने देर-सबेर कार्रवाई करने पर ख़ुशी का इजहार किया।

देखिये वीडियो :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर