प्रशासन ने महीने भर में नेकी की दीवार का निर्माण शुरू करने का किया दावा, मूणत ने ख़त्म किया धरना
प्रशासन ने महीने भर में नेकी की दीवार का निर्माण शुरू करने का किया दावा, मूणत ने ख़त्म किया धरना

रायपुर। नेकी की दीवार को लेकर राजधानी में पूर्व मंत्री राजेश मूणत द्वारा दिया जा रहा धरना कुछ ही घंटों में समाप्त हो गया। इससे पूर्व मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी ने नेकी की दीवार का पुनर्निमाण महीने भर के भीतर फिर से प्रारम्भ करने की बात कही।

चक्का जाम की दी चेतावनी

अनुपम गार्डन के पास ही निर्मित नेकी की दीवार में आग लगने की घटना को लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत और अन्य भाजपा नेता आज दोपहर धरने पर बैठे। इस दौरान प्रशासन द्वारा प्रयास किया गया कि धरना प्रारंभ न हो, मगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के चलते राजेश मूणत ने धरना शुरू कर दिया। कुछ घंटों तक धरने पर बैठने के बाद मूणत ने चेतावनी दे डाली कि अगर कोई ठोस पहल नहीं हुई तो 4 बजे वे मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर देंगे। थोड़ी ही देर में प्रशासनिक अधिकारी और निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

एक माह करेंगे इंतजार

अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर राजेश मूणत से बात की और कहा कि महीने भर के अंदर नेकी की दीवार का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा, मगर स्मार्ट सिटी के अधिकारी राकेश गुप्ता पुख्ता तौर पर यह दावा करने में संकोच कर रहे थे। तब महिला तहसीलदार उमंग जैन ने इस संबंध में आश्वस्त किया। इसके बाद मूणत ने यह कहते हुए धरना समाप्त कर दिया कि वे 26 जनवरी से 26 फ़रवरी तक इन्तजार करेंगे, मगर फिर भी निर्माण शुरू नहीं हुआ तो 27 फ़रवरी से वह दोबारा धरने पर बैठ जायेंगे।

राजेश मूणत ने यह भी कहा है कि अगर स्मार्ट सिटी ने निर्माण नहीं किया तो भारतीय जनता पार्टी खुद ही नेकी की दीवार का पुनर्निर्माण कराएगी।

बहरहाल उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही नेकी दीवार तैयार हो जाएगी और जरूरतमंदों को इसका लाभ मिलने लगेगा, मगर इस फेर में इस आगजनी की जांच कहीं फाइलों के बीच दबकर न रह जाये, इस ओर भी ध्यान देने की जरुरत है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर