नेशनल डेस्क। एक तरफ पूरी दूनिया में कोरोना महामारी का खौफ चल रहा है। कई लोग इसे बचने के लिए खुदखुशी कर ले रहे है। अब इस बीच दूसरी तरफ NEET UG 2020 के आयोजन से केवल एक दिन पहले तमिलनाडु में तीन उम्मीदवारों ने इसमें फेल हो जाने के डर से शनिवार को खुदकुशी ( commits suicide ) कर अपना जीवन खत्म कर दिया।

जानकारी के मुताबित यह घटनाएं मदुरै, धर्मपुरी और नमक्कल में हुई हैं। मदुरै में रहने वाले एक पुलिसकर्मी मुरुगसुंदरम की बेटी ज्योति श्रीदुर्गा ने NEET UG 2020 में सफलता न मिलने पर शनिवार को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ज्योति श्रीदुर्गा के आत्महत्या के इस कदम को उठाने की वजह का खुलासा सुसाइड नोट में मिला।

सुसाइड नोट में श्रीदुर्गा ने लिखा कि उसने एग्जाम के लिए काफी अच्छी तैयारी की थी, लेकिन वह नतीजे से बहुत डरी हुई थी। हालांकि इस पत्र में श्रीदुर्गा ने अपने फैसले के लिए माता-पिता से माफी मांगी और घटना के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराने का अनुरोध किया।

वहीं, इससे मिलती जुलती आत्महत्या की दूसरी घटना धर्मपुरी में सामने आई। यहां पर आदित्य नाम के एक लड़के ने खुदकुशी कर ली। जबकि नमक्कल जिले में भी मोतीलाल नाम के एक लड़के ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net