रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) एक बार फिर गोलीकांड (Firing) की गूंज से थर्रा उठी। बीती रात रायपुरा के प्रांजल पेट्रोल के पम्प के पास पुरानी रंजिश के चलते हिस्ट्रीशीटर बुल्ठू पाठक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ने खुद ही डीडी नगर थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

देखें वीडियो: गोलीकांड की गूंज से फिर थर्रायी राजधानी, हिस्ट्रीशीटर बुल्ठू की गोली मारकर हत्या
देखें वीडियो: गोलीकांड की गूंज से फिर थर्रायी राजधानी, हिस्ट्रीशीटर बुल्ठू की गोली मारकर हत्या

बुल्ठू ने धर्मेंद्र के बेटे को चाक़ू मारा

मिली जानकारी के मुताबिक सम्भावना है कि धर्मेंद्र सिंह और बुल्ठू पाठक के बीच लम्बे समय से  जमीन को लेकर भी विवाद चल रहा था। इसी बीच बीती रात को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बुलठू ने अपनी जेब से चाकू निकालकर आरोपी के बेटे शिवेंद्र के पेट में वार कर दिया। बेटे पर चाकू से वार के बाद धर्मेंद्र ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर बुल्ठू के सीने में गोली मार दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीँ घायल शिवेंद्र का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, इलाज के बाद अब वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

मृतक बुल्ठू पाठक कंकाली पारा का रहने वाला था, जो कि प्रॉपर्टी का कारोबार करता था। उसके खिलाफ पूर्व में हत्या समेत कई अपराध थाने में दर्ज हैं। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।