महासमुंद जिले का कलेक्ट्रेट कक्ष बना मंडप.... दुल्हन थी आईएएस और दूल्हा बने आईपीएस

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ में आज एक ऐसा विवाह हुआ, जिसने नया इतिहास रच दिया। छत्तीसगढ़ में आज IAS और IPS अफसर ने शादी कर रिश्तों की डोर में बंध गए। इस जोड़े ने कलेक्टरेट कार्यालय महासमुंद में कोर्ट मैरिज कर एक दूजे के हो गए। बता दें हम बात कर रहे हैं 2019 बैच की IAS नम्रता जैन और 2019 बैच के IPS निखिल राखेचा की।

दुल्हन आईएएस, दूल्हा आईपीएस और साक्षी जिला कलेक्टर, एसपी सहित तमाम अफसर। यहां कलेक्ट्रेट कक्ष में कोर्ट मैरिज करके आईएएस नम्रता जैन और आईपीएस निखिल जीवन साथी बन गए। दुल्हन और दूल्हा दोनों ही अपने अपने संवर्ग में 2019 बैच के अफसर हैं।

निखिल और नम्रता के विवाह में जिला कलेक्टर डोमन सिंह, एसपी दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित तमाम अधिकारी सम्मिलित हुए। नम्रता जैन छत्तीसगढ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम की हैं। छत्तीसगढ़ की इस बेटी की सफलता ने बस्तर सहित पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर