आरक्षक पर गिरी गाज, रिश्वत लेते वीडियो वायरल, SSP ने किया लाइन अटैच…
आरक्षक पर गिरी गाज, रिश्वत लेते वीडियो वायरल, SSP ने किया लाइन अटैच…

रायपुर। कबाडियों और जुआरियों से रिश्वत लेते एक आरक्षक का वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा हैं कि, वीडियों वायरल होने के बाद आरक्षक को एसएसपी अजय यादव ने लाईन अटैच कर दिया गया है। आरक्षक का नाम गंगा प्रसाद है जो पूर्व में उरला थाने में पदस्थ है।

दरअसल उरला थाने में पदस्थ आरक्षक गंगा प्रसाद का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है। विडिओ में आरक्षक के द्वारा एक ढाबे में बैठकर कबाडियों और जुआरियों से रिश्वत लेने नजर आ रहा है। वीडियो शूट करने के बाद जैसे वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो एसएसपी अजय यादव ने तत्काल प्रभाव से आरक्षक गंगा प्रसाद को लाइन अटैच कर दिया गया है।

बताया जा रहा हैं कि, जुआरियों, कबाड़ियों से पैसों के लेन-देन का वीडियो सामने आने के बाद यह कार्रवाई हुई है। साथ ही आरक्षक पर यह भी आरोप है कि पैसे लेते वीडियो बनाने वाले पीड़ित के घर जाकर आरक्षक गंगा प्रसाद तिवारी और उसके गुर्गों ने गुंडागर्दी की। परिजनों ने पीड़ित को उठवाकर गायब करने का भी आरोप लगाए हैं।

बता दें आरक्षक गंगा प्रसाद पिछले 10 सालों से उरला थाने में ही पदस्थ थे। आज इन्हें विदाई देने के लिए एक समारोह भी उरला में रखा गाया है।

देखें आदेश 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर

 

Trusted by https://ethereumcode.net