PM आवास
पार्षद ने बैंक मैनेजर से सांठगांठ कर डकारी PM आवास हितग्राही की रकम

डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में ठगी करने का एक अलग ही तरह का मामला सामने आया है। डोंगरगढ़ नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले वार्ड पार्षद ने नगर पालिका के कर्मचारियों व एक्सिस बैंक के मैनेजर से सांठगांठ कर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही से 90 हजार की ऑनलाइन ठगी की है।

दरअसल, 2018-19 में वार्ड नं 15 के हितग्राही प्यारेलाल साहू के नाम से प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति हुई, जिसका निर्माण पार्षद उर्फ ठेकेदार के मार्गदर्शन पर 2019-20 में पूरा हुआ। निर्माण की पहली किश्त 2 जून 2018 को 55000 रुपये व 21 मई 2019 को दूसरी किश्त 56000 रुपये प्यारेलाल साहू के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता में भेजी गई, लेकिन तीसरी किश्त 54400 रुपये व चौथी किश्त 35200 रुपये जो नगर पालिका से 19 जून 2020 को जारी की गई वह हितग्राही प्यारेलाल साहू को आज तक नहीं मिली।

इस पर जब हितग्राही ने पार्षद से जब इस सम्बंध में पूछा तो मार्च 2021 में पैसे मिल जाएंगे ऐसी बात कही गई लेकिन उस वक्त तक भी हितग्राही को पैसे नहीं मिले। जिसके बाद हितग्राही ने नगर पालिका के कई चक्कर काटे तो चौकाने वाली बात सामने आई, उन्हें बताया गया कि नगर पालिका से तो उनकी राशि जून 2020 में ही जारी कर दी गई है।

ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश किया

इससे पहले कि मामले की तह तक पहुंचा जाता तब तक लॉकडाउन लग गया और लॉकडाउन के बाद हितग्राही ने पुनः प्रयास किया और इस ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश किया। हितग्राही प्यारेलाल साहू ने बताया कि नगर पालिका से उन्हें पता चला कि उनकी राशि जना बैंक के खाते में स्थानांतरित की गई है और जना बैंक जाने पर पता चला कि वहां उनका खाता ही नहीं है। फिर नगर पालिका ने उसे एक्सिस बैंक भेजा, जहां जाने पर पता चला कि उनकी राशि जना बैंक में किसी और के खाते में ट्रांसफर की गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर