दंतैल हाथी ने दीवार तोड़कर चट किया महुआ और राशन, देखिये वीडियो
image source : google

कोरबा। हाथियों के सूंघने की क्षमता काफी ज्यादा होती है। ग्रामीण इलाकों में अक्सर हाथी उन मकानों को निशाना बनाते हैं, जहां धान या महुआ रखा होता है। ऐसा ही नजारा कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज अंतर्गत ग्राम खोडरी में दिखा। जहां एक दतैल हाथी ने दिनदहाड़े जंगल के किनारे स्थित कच्चे मकान को तोड़ दिया। इस दौरान हाथी घर में रखे चावल, दाल, मक्का एवं महुआ को चट कर गया।

यह भी पढ़े: कोरबा ब्रेकिंग : कोरबा में मिला दुर्लभ प्रजाति का यूरेशियन ओटर (ऊदबिलाव), वन विभाग ने लिया संरक्षण में, देखें VIDEO

हाथी अक्सर गांवों में रात के अँधेरे में आबादी वाले इलाके में घुसते हैं , मगर ये हाथी शाम के वक़्त गांव में पहुँच गया और इस मकान की दीवार को तोड़कर यहाँ रखे राशन और महुए को खाने लगा। काफी देर तक यह नजारा चलता रहा और भयभीत ग्रामीण दूर से छिपकर हाथी को देखते रहे। किसी ग्रामीण ने मकान की दीवार को तोड़ते हुए इसकी वीडियो भी बनाई, जो खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े: रायपुर-कोरबा के बीच 04 दिनों तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, कन्फर्म टिकट पर ही कर सकेंगे यात्रा

घटनास्थल पर पहुंचे वन अमले ने बताया कि महुए की खुशबू से हाथी भी मदमस्त हो जाता है, और वह इसकी खुशबू की ओर खिंचा चला आता है। इसी गांव में हाथी ने कुछ और मकानों को क्षतिग्रस्त किया है। वहीं हाथी को देख बाइक छोड़ कर भागे युवक की बाइक को हाथी ने सूंड से उठाकर पटक दिया जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर