दलदल में फंसे हाथी के बच्चे की मौत, वन विभाग सकते में
दलदल में फंसे हाथी के बच्चे की मौत, वन विभाग सकते में

सूरजपुर। दलदल में फंसने से एक हाथी की मौत से वन विभाग में हड़कम्प मच गया है। घटना की जानकारी लगते ही समूचा वन अमला मौके पर पहुँच कर हाथी को निकालने के उपक्रम में जुट गया।

बताया जा रहा है कि आज सुबह 24 हाथियों का दल कुदरगढ़ रेंज के ग्राम जाज से जंगल की ओर निकला, लेकिन जंगल जाते वक्त करहिया नाले में 2 वर्ष का एक हाथी दलदल में फंस गया, जिसे अन्य हाथियों ने निकालने की भारी कोशिश की, पर सफल नही हुए और बाद में हाथी जंगल की ओर निकल गए। इधर दलदल में फंसे हाथी ने दम तोड़ दिया। ये वही हाथियों का दल है, जो पिछले एक सप्ताह से चेन्द्रा ,पकनी आदि ग्रामो में उत्पात मचाये हुए है।

ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना वन विभाग को दी, जिस पर रेंज अफसर नरेंद्र गुप्ता सहित अन्य लोगों ने मौके का मुआयना किया और उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी है, जिसके बाद डीएफओ व एसडीओ ने मौके पर पहुँच कर हाथी को दलदल से निकाल कर पीएम आदि कराने का प्रयास शुरू किया। घटना आज सुबह 7 से 9 बजे के बीच की बताई जा रही है।

ग्रामीण बता रहे हैं कि सुबह हाथियों को जंगल की ओर जाते देखा गया था। हालांकि इस तरह हाथियों की मौत के बाद वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं, अगर इन हाथियों पर वन विभाग की निगरानी रहती तो दलदल में फंसे हाथी को बचाया जा सकता था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर