इन गांवों से कांकेर जिला मुख्यालय की दूरी है 150 किलोमीटर..! इसलिए नारायणपुर जिले में होना चाहते हैं शामिल
इन गांवों से कांकेर जिला मुख्यालय की दूरी है 150 किलोमीटर..! इसलिए नारायणपुर जिले में होना चाहते हैं शामिल

धमतरी। कांकेर जिले के अंतागढ़ तहसील क्षेत्र में रहने वाले 13 पंचायतों के 58 गांवों को नारायणपुर जिले में शामिल करने की मांग अब जोर पकड़ रही है। इस मांग को लेकर लगातार हड़ताल के बाद अब ग्रामीण राजधानी रायपुर के लिए पदयात्रा पर निकले हुए हैं।

44 दिनों का लंबा धरना-प्रदर्शन

ग्रामीणों की यह पदयात्रा धमतरी पहुंची, जहां ग्रामीणों ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वे पिछले 44 दिनों से कांकेर जिले से नारायणपुर जिला में शामिल होने मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे, मगर जब कोई पहल नहीं हुई तो 45वें दिन सभी पदयात्रा के लिए निकल पड़े, इनमें 2 हजार से ज्यादा ग्रामीण शामिल हैं।

मुख्यालय से दूरी है प्रमुख वजह

ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें शासकीय कार्य के लिए 150 किलोमीटर का सफर तय कर कांकेर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। जबकि इन गांवों से नारायणपुर जिला मुख्यालय की दूरी सिर्फ 20 किलोमीटर है। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यालय से दूरी उन्हें मूलभूत आवश्यकताओं जैसे स्वास्थ्य एवं शिक्षा से दूर कर रही है.

कलेक्टर ने रोका मगर नहीं माने ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि कलेक्टर ने उन्हें पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया और पदयात्रा नहीं निकालने के लिए निवेदन भी किया, लेकिन वे नहीं माने। जब तक उनके गांवों को नारायणपुर जिले में शामिल नहीं किया जाएगा, वे इस आंदोलन को जारी रखेंगे। इसके लिए भले ही उन्हें राज्यपाल भवन के सामने धरना प्रदर्शन ही क्यों न करना पड़े।

आदिवासी समुदाय की तीसरी पदयात्रा

गौर करने वाली बात यह है कि हाल ही में आदिवासी समुदायों ने दो-दो पदयात्राएं की, और अपनी मुहिम को “संवैधानिक” शब्द से जोड़ते हुए पांचवीं अनुसूची के तहत प्रदत्त अधिकारों का उल्लेख किया है। कांकेर जिले से निकली इस पदयात्रा को “संवैधानिक आंदोलन” नाम दिया गया है, और ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांग जब तक पूरी नही होगी तब तक वे राजधानी में डटे रहेंगे, इसी रणनीति के तहत वे खाने पीने की सामग्रियों सहित मेडिकल सामग्री भी साथ लेकर चल रहे हैं। हालांकि लंबी पदयात्रा के दौरान लगभग 300 ग्रामीणों की तबियत ख़राब हुई, जिन्हें वापस गांव भेज दिया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर