धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में सोमवार सुबह करंट की चपेट में आई अपनी बेटी को बचाने की कोशिश में एक किसान की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक किसान की बेटी घर के पास ही स्थित दुकान पर किसी काम से गई थी। इसी दौरान बच्ची टूटे हुए बिजली के तार से चिपक गई। हादसे में बेटी भी घायल हुई है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना भखारा थाना क्षेत्र की है।

बारिश के चलते रविवार को ही बिजली का तार टूट गया था। इसकी सप्लाई भी नहीं बंद की गई थी। इसी तार की चपेट में पहले बेटी आई और फिर उसे बचाने की चक्कर में खम्हन यादव की जान चली गई।

जानकारी के मुताबिक, भखारा क्षेत्र के ग्राम डोमा निवासी खम्हन यादव (50) किसान थे। घर के पास ही मृतक की दुकान है, जिसे किराये दिया गया है। सोमवार सुबह उनकी 18 वर्षीया बेटी किसी काम से दुकान से गई थी। इसी दौरान वहां टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गई। उसकी चीख सुनकर खम्हन यादव दौड़कर मौके पर पहुंचे। इस दौरान बेटी को बचाने की कोशिश में वह कामयाब हो गए, लेकिन उनकी खुद मौत हो गई।

लगातार हो रही बारिश के चलते टूटा तार

भखारा टीआई कोमल नेताम ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार को ही बिजली का तार टूट गया था। इसकी सप्लाई भी नहीं बंद की गई थी। इसी तार की चपेट में पहले बेटी आई और फिर उसे बचाने की चक्कर में खम्हन यादव की जान चली गई।