कोरोना

बिलासपुर। बिलासपुर जोनल स्टेशन में यात्रियों की कोरोना जांच के लिए जिन स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई है, उनमें से चार पाजिटिव आ गए हैं। एक साथ चार कर्मचारियों के संक्रमित होने से विभाग की चिंता बढ़ गई है। वैसे भी स्वास्थ्य विभाग के पास पहले से स्टाफ कम है। यदि इसी तरह कर्मचारी संक्रमित होते रहे तो स्टेशन में जांच भी प्रभावित होने की संभावना है। कोरोना संक्रमण फैलने का सबसे बड़ा माध्यम रेलवे स्टेशन है।

गेट नबर चार पर स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई, ताकि बाहर से आने वाले प्रत्येक यात्रियों की जांच हो सके। पहले केवल एंटीजन जांच होती थी। बाद आरटीपीसीआर की शुरुआत की गई।

इस स्थिति में स्वास्थ्य कर्मियों को सतर्क रहते हुए यात्रियों की जांच करने का निर्देश दिया गया था। इसी जांच के दौरान एक साथ चार स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाए गए हैं। शुक्रवार को एक और महिला कर्मचारी संक्रमित मिली है। कर्मचारियों के संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है, क्योंकि मैदानी अमले के अभाव में जांच प्रभावित हो सकती है। हालांकि अभी दूसरे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। उन्हें यात्रियों की जांच के दौरान पूरी तरह सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया। मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करते रहने के लिए कहा गया। इसके अलावा जांच के दौरान यात्रियों के बीच दो गज दूरी का पालन कराने के लिए कहा गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net