बॉलीवुड डेस्क। Bigg Boss 14: बॉलीवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड जगत में नेपोटिज्म का मुद्दा गर्माया हुआ है। इस बीच टीवी के विवादित रिएलिटी शो Bigg Boss  में भी नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है।

देख कर ऐसा लगा की बिग बॉस शो के होस्ट सलमान खान इस बात को ले कर काफी नाराज हैं। अभी तक सलमान खान ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी। लेकिन, जब उनके ही शो में नेपोटिज्म का मुद्दा उठा तो वह कुछ बोले बिना नहीं रह पाए, जिसके बाद वीकेंड का वार के एपिसोड में सलमान खान राहुल वैद्य पर भड़कते हुए नजर आए।

सलमान खान ने लगाई राहुल वैद्य की क्लास

दरअसल, राहुल वैद्य हाल ही में जान कुमार सानू पर नेपोटिज्म को लेकर कमेंट करते दिखे थे, जिसे लेकर सलमान खान ने राहुल वैद्य की क्लास लगानी शुरू कर दी। Bigg Boss Season 14 के वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आया है, जिसमें शो के होस्ट सलमान खान राहुल वैद्य से कहते हैं कि बिग बॉस वह प्लेटफॉर्म नहीं है, जहां नेपोटिज्म के मुद्दे पर बात की जाए।

वीडियो में, सलमान ने राहुल को फटकारा और उनसे पूछा कि अगर उनके पिता उनके लिए कुछ करते हैं तो क्या इसे भाई-भतीजावाद माना जाएगा? उन्होंने यह भी पूछा कि क्या हमने लोगों को जानबूझकर दूसरे निर्माताओं पर दबाव बनाने के बारे में सुना है कि वे अपने बच्चों को उनकी परियोजनाओं में शामिल कर रहे हैं।

https://twitter.com/suzybb14/status/1322270991217733633

इसके बाद सलमान कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू से पूछते हैं कि उनके पिता कुमार सानू ने अब तक कितने प्रोजेक्ट्स के लिए उनकी सिफारिश की है? और जान ने इनकार करते हुए जवाब दिया कि ऐसा एक भी बार नहीं हुआ। सलमान ने राहुल से कहा, ‘यह भाई-भतीजावाद पर बहस का मंच नहीं है।’इस हफ्ते की शुरुआत में राहुल ने कहा था कि जान-लोकप्रिय पार्श्व गायक कुमार सानू के बेटे हैं और नेपोटिज्म के चलते बिग बॉस में उन्हें काम मिला है।

होस्ट सलमान खान ने राहुल से पूछे सवाल

जब सलमान ने जान से पूछा कि क्या उनके पिता ने कभी उन्हें काम दिलाने के लिए सिफारिश की है तो गायक ने कहा, ‘नहीं सर, मेरे पिता ने कभी मेरी सिफारिश नहीं की। सलमान राहुल से कहते हैं, ‘अगर मेरे फादर मेरे लिए कुछ करते हैं, तो वह नेपोटिज्म हुआ? आप अपने बच्चों को किसी के ऊपर थोप रहे हो, प्रेशर डाल रहे, इस इंडस्ट्री के अंदर ये पॉसिबल है? मुझे जानना है। ’ सलमान खान के सवालों के जवाब में राहुल वैद्य शांति से सिर हिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें।एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।

Trusted by https://ethereumcode.net