पंजाब के नए मुख्यमंत्री के नाम का हुआ ऐलान, पंजाब प्रभारी ने ट्वीट कर की घोषणा

टीआरपी डेस्क। पंजाब के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद अब चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब की कमान संभालेंगे। रविवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चन्नी के नाम पर मुहर लगाई है। पंजाब प्रभारी ने ट्वीट करते हुए इसकी घोषणा की है।

चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से लगातार 3 बार विधायक बने।  इसके बाद 2 बार कांग्रेस की टिकट पर MLA बने। 2015 से 2016 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे। चन्नी रामदासिया सिख कम्युनिटी से हैं। 2017 में जब कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में कांग्रेस सरकार बनी तो उन्हें टेक्निकल एजुकेशन और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग मंत्री बनाया गया।

हरीश रावत ने राज्यपाल से मुलाकात का वक्त मांगा

कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा है। जानकारी के मुताबिक राज्यपाल ने उन्हें शाम साढ़े 6 बजे का समय दिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर