बिलासपुर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सफाई कर्मचारी की लापरवाही को देखते हुए, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अब हर घर के बाहर बार कोड लगाया जाएगा। जिससे सफाई कर्मचारी लोगों के घरों के बाहर से कचरा उठाने में लापरवाही नहीं कर सकेंगे।

इस तरह होगा गाड़ी बार कोड से स्कैन

जिसकी लगातार मॉनिटरिंग की नई कवायद शुरू हो गई है। जैसे ही कचरा गाड़ी सामने से निकलेगी बार कोड से स्कैन हो जाएगा और इसका डाटा नगर निगम के सेंट्रल सर्वर को भेजेगा। जिससे जानकारी तत्काल अपडेट होगी।

हर घर के हिसाब से होगी मॉनिटरिंग

इससे सफाई की मानिटरिंग और कड़ी हो जाएगी। अब मोहल्ला या सिर्फ गली नहीं, बल्कि हर घर के हिसाब से मॉनिटरिंग होगी। अगर सबकुछ ठीक रहा तो इसी माह से इसकी शुरुआत भी कर दी जाएगी। ऐसे में अगर सफाई गाड़ी किसी घर के सामने से नहीं निकली तो सेंट्रल सर्वर इसे उसी समय पकड़ लेगा।

मकान मालिक का डेटा भी होगा रिकॉर्ड

सफाई गाड़ी नहीं पहुंचने पर निगम के अफसर ठेकेदार को सही लोकेशन और घर के मालिक का नाम तक बता देंगे। इससे हर घर की सफाई संभव होने की बात कही जा रही है। बार कोड लगाते समय मोहल्ला, गली और मकान मालिक का नया डाटा भी निगम के रिकॉर्ड में अपडेट हो जाएगा। कुछ ही दिनों में लोगों के घरों के दरवाजे पर बारकोड लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।

सफाई कर्मचारी ,लापरवाही, छत्तीसगढ़ ,बार कोड

Trusted by https://ethereumcode.net