नहीं रही ‘शूटर दादी’ चंद्रो तोमर, कोरोनावायरस के खिलाफ हार गई जिंदगी की जंग
Image Source- Google

टीआरपी डेस्क। शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर भी कोरोना के खिलाफ जिंदगी की जंग हार गई। चंद्रो तोमर को तीन दिन पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था। 89 साल की चंद्रो के संक्रमित होने की खबर उनके सोशल मीडिया हैंडल पर परिवार ने पोस्ट की थी। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि तीन दिन अस्पताल में रहने के बाद उनका निधन हो गया।

चंद्रो देवी दुनिया का सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर बताई जाती हैं। उन्होंने अपनी बहन प्रकाशी तोमर के साथ कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। वह भी सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर्स में से एक हैं। इन दोनों बहनों की जिंदगी पर फिल्म भी बनी हैं। सांड की आंख नाम की फिल्म में उनके जीवन का पूरा संघर्ष दिखाया गया था। शुरुआत में घर के पुरुषों ने दोनों के निशानेबाजी पर आपत्ति जताई थी लेकिन उनके बेटों, बहुओं और पोते पोतियों ने उनका पूरा साथ दिया जिससे वह शूटिंग कर पाईं। एक बार खेल अपनाने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीते। ‘शूटर दादी’ ने वरिष्ठ नागरिक वर्ग में कई पुरस्कार भी हासिल किएं जिनमें स्त्री शक्ति सम्मान भी शामिल है जिसे राष्ट्रपति ने उन्हें दिया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर