राहत: कोरोना के नए केस सिर्फ 18 हजार, एक्टिव मामले अब 2.27 लाख

टीआरपी डेस्क। कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर जल्द शुरू होने की चर्चाओं के बीच देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ने लगा है। लोगों को एक बार फिर डर लगने लगा है। भारत में पिछले 6 दिनों से 40 हजार से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

24 घंटे में मिले 47 हजार मरीज

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया, ‘पिछले 24 घंटे में करीब 47 हजार नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आए हैं। पिछले हफ्ते रिपोर्ट हुए कोरोना वायरस के 69% मामले केरल से ही हैं। अभी भी 42 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना के प्रतिदिन 100 से ज्‍यादा मामले रिपोर्ट होते हैं।’

ये 4 राज्य बने कोरोना के हॉट स्पॉट

सिर्फ केरल में ही 1,00,000 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। वहीं महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 10,000 से 1,00,000 के बीच है। हालांकि ये 9वां सप्ताह है, जब देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 3% से कम रहा है। जबकि देश में 38 जिलों में वीकली पॉजिटिविटी रेट 5-10 फीसद के बीच है।

प्रेग्नेंट महिलाएं पहले लगवाएं टीका

नीति आयोग के सदस्य विनोद कुमार पॉल (V.K. Paul) ने कहा, ‘हमें सतर्क रहना है। त्योहार आ रहे हैं, मौसम बदल रहा है। हमें टीके को अपनाना है, यही बचाव का एकमात्र तरीका है। सबसे ज्यादा परेशानी तो प्रेग्नेंट महिलाओं को होगी, इसलिए उन्हें पहले कोरोना वैक्सीन लेने की सलाह दी जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर