चोरों ने इन्हें भी नहीं छोड़ा, लॉकडाउन में ठेलों पर कर दिया हाथ साफ़, राजधानी के पॉश इलाके में हुई घटना
चोरों ने इन्हें भी नहीं छोड़ा, लॉकडाउन में ठेलों पर कर दिया हाथ साफ़, राजधानी के पॉश इलाके में हुई घटना

रायपुर। जिला प्रशासन से अनलॉक और छूट का ऐलान होते ही ख़ुशी-ख़ुशी अपने ठेलों को खोलने पहुंचे व्यवसायियों को तब झटका लगा जब उनके ठेलों के ताले टूटे हुए नजर आये। ये वाकया है राजधानी के हृदय स्थल और सबसे सुरक्षित माने जाने वाले मरीन ड्राइव के सामने संचालित ठेलों का, जहां लॉक डाउन के दौरान चोरों ने ठेलों का ताला तोड़कर सामानों की चोरी कर ली।

कुछ वर्ष पूर्व ही मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब के सामने चंद बेरोजगारों ने सरकार की मदद से खाद्य सामग्रियों का ठेला शुरू किया था। बीते एक वर्ष में कोरोना के लॉक डाउन के चलते वैसे ही ये लघु व्यवसायी नुकसान झेल रहे हैं, ऊपर से इस लॉक डाउन के दौरान इनके ठेलो को चोरों ने निशाना बनाया और किसी का गैस सिलेंडर, किसी का तवा और दूसरी सामग्रियां चोरी कर ली।

इन्ही में से एक ठेले के संचालक राहील आलम ने बताया कि हाल ही में उन्होंने अपना व्यवसाय शुरू किया, मगर चोरों ने उनका काफी नुकसान कर दिया था। सभी ने किसी तरह चोरी गए सामानों की जगह नया सामान ख़रीदा और अपना व्यवसाय शुरू किया। हालांकि इन्होने चोरी की शिकायत पुलिस में नहीं की है। मरीन ड्राइव के चारों ओर पॉश इलाका है, और इसके मुख्य मार्ग पर इस तरह चोरी की घटनाओं का होना पुलिस की लचर गश्त व्यवस्था की पोल खोलता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net