फिर शुरू हुआ पाबंदियों का दौर! अब हफ्ते में केवल दो दिन उड़ान भरेंगी फ्लाइट
फिर शुरू हुआ पाबंदियों का दौर! अब हफ्ते में केवल दो दिन उड़ान भरेंगी फ्लाइट

नेशनल डेस्क। दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने लगा है। इसी के मद्देनजर राज्यवार पाबंदियों का दौर फिर से शुरू कर दिया गया है। इसी के तहत पश्चिम बंगाल सरकार ने पांच जनवरी से दिल्ली और मुम्बई से राज्य में जाने वाली उड़ानों को केवल सप्ताह में दो बार आने की अनुमति देने का फैसला किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सरकार के फैसले के मुताबिक अब दिल्ली और मुम्बई से पश्चिम बंगाल के लिए केवल सोमवार और शुक्रवार को उड़ान का आगमन होगा।

पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह एवं पर्वतीय मामले और विधायी कार्य विभाग) बीपी गोपालिका ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल को रविवार को एक पत्र में राज्य सरकार को दिल्ली और मुम्बई से प्रदेश में आने वाली उड़ानों की संख्या को सीमित करने के राज्य सरकार के इस फैसले की जानकारी दी है। उन्होंने पत्र में बंसल से अनुरोध किया है कि वे विमानन सेवा कंपनियों को इस फैसले की सूचना दे।

पत्र में कहा गया है, ‘‘कोविड के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला किया है कि पांच जनवरी 2022 से मुम्बई और दिल्ली से पश्चिम बंगाल आने वाली सभी उड़ानों को सप्ताह में केवल दो बार (सोमवार और शुक्रवार) को अनुमति दी जायेगी। यह अस्थाई फैसला अगले आदेश तक लागू रहेगा। पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता सहित राज्य के सभी हवाई अड्डा अधिकारियों को भी इस निर्णय की जानकारी भेज दी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर