बड़ी खबरः छत्तीसगढ़ में 135 जवान हुए कोरोना से संक्रमित

नेशनल डेस्क। देशभर में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामले डरने लगे है। इसी कड़ी में मुंबई में 24 घंटे में आज 2,510 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक कोरोना से संक्रमित मरीज ने दम तोड़ा है।

इस बीच अच्छी रहत की खबर यह है कि 251 संक्रमण से ठीक होकर अपने-अपने घरों को चले गए हैं। महाराष्ट्र में आज कोरोना के आज के आंकड़े कल की तुलना में 82% अधिक है। वहीं ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 238 मामले राजधानी दिल्ली में हैं जबकि महाराष्ट्र 167 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

मंगलवार को भी कोरोना के नए मामले 1000 से पार रहें

मुंबई में मंगलवार को संक्रमण के 1,377 नये मामले सामने आये। टोपे ने कहा, ‘‘मुंबई में रोजाना 51,000 नमूनों की जांच की जा रही है, लेकिन यदि 2,200 लोग संक्रमित मिलते हैं तो संक्रमण दर 4 प्रतिशत है, जो सही नहीं है। हमें सतर्क रहना होगा।” मंगलवार को, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,172 नये मामले सामने आए थे जो एक दिन पहले के 1,426 मामलों की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक थे।

स्वास्थ्य विभाग के मताबिक 22 मरीजों की मौत भी हुई थी। इन आंकड़ों के साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 66,61,486 हो गए जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,41,476 पर पहुंच गई है। वहीं बैंगलोर में 400 नए मामले मिले है और कर्नाटक में 566 कोरोना के नए मामले सामने आए है

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net