चिटफंड कंपनियों की ठगी के शिकार निवेशकों की लग रही है भीड़, सरकार ने आवेदन करने 6 तक का दिया है समय

रायपुर। राज्य शासन के निर्देश के बाद चिटफंड कंपनियों के जाल में फंस कर अपनी गाढ़ी कमाई लुटा चुके लोगों को उनके रुपए वापस कराने की कवायद की जा रही है। अपने रुपए वापस पाने की चाह में प्रदेश के अधिकांश जिलों में संबंधित कार्यालयों में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुट रही है।अपने आवेदन जमा करने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग लम्बी कतार में नजर आ रहे हैं।

चिटफंड कंपनियों की जाल में फंस कर अपने रुपए गंवा चुके लोगों को राज्य शासन ने अपने घोषणापत्र के वादे के अनुसार रुपए वापस करने की बात कही है। बीते वर्ष धनतेरस के दिन राज्य शासन ने कई निवेशकों के पैसे वापस कराए थे।

अब एक बार फिर बचे हुए निवेशकों से 06 अगस्त दस्तावेज आमंत्रित कर उनके पैसे लौटाने की कवायद की जा रही है, जिसके लिए सैकड़ों की संख्या में लोग कलेक्ट्रेट और तहसील कार्यालय परिसर पर उमड़ रहे हैं। यहां लोग घंटों कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे जा रहे हैं।

रुपया दुगुना करने के चक्कर में हुए ठगी का शिकार

चिटफंड कंपनियों द्वारा निवेशकों को उनके रुपए दोगुने करके देने का झांसा दिया गया था। चिटफंड कंपनियों के जाल में फंस कर प्रदेश भर के लाखों लोगों ने अरबों रुपए लुटा दिए। किसी ने 1 लाख का निवेश किया तो किसी ने 10 लाख रूपये, लेकिन मेच्योरिटी पूरी होने के बाद भी ना उन्हें डबल रकम मिली और ना उनकी मूल रकम अदा हुई, उल्टे कंपनियां रुपए बटोर कर लापता हो गईं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर