आम आदमी पार्टी

टीआरपी डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि पंजाब चुनाव के पहले आने वाले कुछ दिनों में ईडी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है। उन्होंने आगे कहा कि सत्येंद्र जैन के ऊपर केंद्र सरकार दो बार रेड करा चुकी है। लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।

फिर से वो अगर आने चाहते हैं तो उनका बहुत स्वागत है। क्योंकि चुनाव है और जब जब बीजेपी चुनाव हारती है वो सारी एजेंसियों को छोड़ देती है। ये जाहिर है कि रेड होगी, गिरफ्तारी भी होगी। उसका हमें डर नहीं है क्योंकि जब आप सच्चाई के रास्ते पर चलते हो ये बाधाएं आती हैं।

केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ईडी के साथ-साथ और भी एजेंसियों को भेजना चाहिए। वो किसी को भी चाहें गिरफ्तार कर सकती है। क्योंकि हमें कभी कोई गलत काम नहीं किया। मेरे ऊपर, मनीष सिसोदिया के ऊपर… हमारे 21 विधायकों गिरफ्तार किया गया है। सारे मामले कोर्ट से छूट गए। सत्येंद्र जैन के मामले में भी क्या होगा। उनकी गिरफ्तारी होगी, चार पांच दिन में उनकी कोर्ट से रिहाई हो जाएगी। हमें आपकी रेड से डर नहीं लगता।

सीएम चन्नी पर साधा निशाना

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम चन्नी जी की तरह रोएंगे नहीं, चन्नी की तरह बौखलाएंगे नहीं। वो बुरी तरह बौखलाए हुए हैं। क्योंकि उन्होंने गलत काम किए हैं। ईडी के अफसर नोटों की गड्डियां गिन रहे थे। लोग देख रहे थे, सदमे में थे कि इन्होंने 111 दिनों में क्या कांड किया है। हमने कोई गलत काम नहीं किया। तो हमें कोई डर नहीं है। पहले भी इतनी रेड हो चुकी हैं और रेड हो जाए। हमारा बीजेपी और केंद्र सरकार से कहना है कि आज सारी एजेंसियों को भेजिए। सत्येंद्र जैन के घर ही क्यों मेरे घर भेजिए, मनीष सिसोदिया के घर भेजिए, भगवंत मान के घर भेजिए। आपका स्वागत है, जिसे गिरफ्तार करना है, गिरफ्तार करिए। जब एजेंसियां आएंगी हम उनका मुस्कुराहट के साथ स्वागत करेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर