बड़े काम के हैं ये 5 WhatsApp के नए फीचर्स, चैट के लिए लगेगा पासवर्ड और ऑटो-डिलीट होगा मैसेज
बड़े काम के हैं ये 5 WhatsApp के नए फीचर्स, चैट के लिए लगेगा पासवर्ड और ऑटो-डिलीट होगा मैसेज

नेशनल डेस्क। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp साल 2021 में अपने यूजर्स के लिए कई शानदार और बड़े काम के फीचर्स शामिल किए हैं। बता दें व्हाट्सऐप पिछले कुछ महीनों से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चर्चा में बना हुआ है। बावजूद इसके कंपनी लगातार नए अपडेट पेश कर रही है और अपने यूजर्स को नए व रोचक फीचर्स से रूबरू करा रही है।

वहीं यह भी खबर है कि कंपनी जल्द ही कुछ और भी फीचर्स लेकर आने वाली है जो कि यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदल देंगे।

ये है WhatsApp के शानदार नए फीचर्स

Encrypted Chat Backup ( एनक्रिप्टेड चैट बैकअप )

व्हाट्सएप चैट एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होती हैं। यानी भेजने और रिसीव करने वाले के अलावा कोई तीसरा व्यक्ति अपने डिवाइस में इन्हें नहीं पढ़ सकता। लेकिन चैट बैकअप को अगर ड्राइव पर सेव कर दिया जाए, तो ड्राइव बैकअप लीक हो सकता है इस लिए WhatsApp ने Encrypted Chat Backup पेश किया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी बैकअप चैट्स को भी एनक्रिप्टेड कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप चाहें तो अपने बैकअप को देखने के लिए पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं। जिससे बैकअप पूरी तरह सिक्योर रहेगा।

Archived Chats ( आर्काइव चैट )

Archived Chats फीचर की बात करें तो इसका उपयोग करने के बाद आपको मैसेज नहीं दिखाई देता। ये कंपनी का बेहद ही रोचक फीचर है और बता दें कि अगर आप किसी चैट को Archive लिस्ट में डालते हैं तो उसके मैसेज आपको शो नहीं होंगे। लेकिन आप उस चैट को कभी भी अलग से देख सकते हैं।

Instagram Reels ( इंस्टाग्राम रीलों )

इस फीचर को कंपनी ने हाल ही में पेश किया है जो कि यूजर्स को जरूर पसंद आएगा। अब यूजर्स WhatsApp पर भी Instagram Reels का मजा ले सकते हैं। लेकिन अभी इसे सभी के लिए रोलआउट नहीं किया गया है और इसकी टेस्टिंग जारी है।

Multiple Device Support ( मल्टी-डिवाइस सपोर्ट )

आपको यह जानकर अच्छा लगेगा कि आप WhatsApp का उपयोग मल्टीपल डिवाइस में भी कर सकते हैं। कंपनी ने अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट फीचर पेश किया है। मेन डिवाइस से WhatsApp का लॉगआउट किए बिना दूसरे डिवाइस में लॉगइन किया जा सकता है।

Disappearing messages ( डिसअपीयरिंग मैसेज )

कंपनी ने हाल ही में इस फीचर को पेश किया है जिसके बाद आपको बार-बार चैट्स डिलीट करने की जरूरत नहीं होगी। इसमें आप टाइम सेट कर सकते हैं। जिसके बाद सेट किए गए टाइम के भीतर आपकी चैट डिलीट हो जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net