दिल्ली कोरोना

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में कोरोना का खतरा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। माहमारी की चपेट में अब लगातार मंत्री, विधायक, आईएएस, आईपीएस अफसर आ रहे हैं। महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह के बाद अब बलौदाबाजार के कलेक्टर सुनील जैन भी कोरोना पोजेटिव हो गये है।

कलेक्टर सुनील कुमार जैन कोरोना की जांच करायी थी, जिनमे उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने ट्रूनाट विधि से आज सवेरे कोरोना की जांच कराई। वहीं मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर सुनील ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है उसके बाद भी पॉजिटिव आ गए है। हालांकि उन्हें कोरोना के कोई लक्षण मौजूद नहीं थे।

सम्पर्क में आए लोगो से की कोरोना टेस्ट करने की अपील

सर्दी, खांसी,बुखार अथवा अन्य कोई परेशानी नहीं थी। एहतियातन उन्होंने कोरोना जांच कराई थी। कलेक्टर सुनील जैन ने उनसे सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों एवं अधिकारियों से कोरोना जांच करा लेने की अपील की है। कलेक्टर श्री जैन दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए है।

बता दें इसके पहले अप्रैल 2021 में भी कोरोना संक्रमित हुए थे। उन्हें कोविड के दोनों टीके लग चुके हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net