IPL में आखिरी बार दिख सकते हैं ये दिग्गज खिलाड़ी, कोई लेगा संन्यास तो कुछ को टीमें कहेंगी बाय-बाय!

खेल डेस्क। आईपीएल 2021 ( IPL Final 2021 ) का सफर आज आज खत्म हो जाएगा। जैसे ही दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खत्म होगा वैसे ही इस लीग के 14वें सीजन को उसका विजेता मिल जाएगा। इसी के साथ ऐसी संभावना है कि कुछ खिलाड़ियों का आईपीएल करियर ( IPL Final 2021 ) भी थम जाएगा।

इन खिलाड़ियों में पहला नाम है चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings ) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni ) का है। धोनी का यह आखिरी आईपीएल ( IPL 2021 ) हो सकता है। इस बारे में उन्होंने एक टॉस के दौरान जो बयान दिया था उसमें ये साफ नहीं था कि धोनी अगले साल खेलेंगे या नहीं। हां ये जरूर साफ था कि वह पीली जर्सी में होंगे, किस रूप में ये अगले साल ही पता चलेगा। धोनी आईपीएल से सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। अभी तक सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ है जब चेन्नई की टीम आईपीएल प्लेऑफ में नहीं पहुंची है। धोनी ने अभी तक आईपीएल में कुल 219 मैच खेले हैं और 4746 रन बनाए हैं।

dhoni gifted match ball to fan: ms dhoni gifted cricket ball to emotional  fans: महेंद्र सिंह धोनी ने फैन को मैच की गेंद थमाई - Navbharat Times

इमरान ताहिर ( Imran Tahir ) भी चेन्नई के लिए खेलते हैं लेकिन हाल ही में उन्हें अंतिम-11 में जगह नहीं मिल रही है। 41 साल के इस खिलाड़ी ने इस सीजन सिर्फ एक ही मैच खेला है। उनकी उम्र को देखते हुए कोई भी टीम ताहिर पर दांव नहीं लगाना चाहेगी। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 59 मैच खेले हैं और 83 विकेट अपने नाम किए हैं।

आईपीएल के Mid-Season Transfer में इमरान ताहिर को नहीं छोड़ेगी चेन्नई सुपर  किंग्स - Imran tahir likely to remain at csk ipl 2020 mid season transfer  On Cricketnmore

सुरेश रैना ( Suresh Raina ) का करियर भी ढलान पर है। इस सीजन उनका बल्ला करीब शांत ही रहा है। नतीजा यह है कि धोनी ने उन्हें टीम के पिछले कुछ मैचों में अंतिम-11 में जगह नहीं थी। ऐसी भी संभावना है कि चेन्नई उन्हें रिटेन न करे और रैना की फॉर्म को देखते हुए कोई भी टीम नीलामी में भी उन पर दांव न लगाए।

Ipl 2021 Former South Africa All Rounder Shaun Pollock On Suresh Raina Said  He Has Not Been Able To Find His Touch - Ipl 2021: रैना की खराब फॉर्म पर  पोलाक की

रैना की जगह चेन्नई ने रॉबिन उथप्पा को अंतिम-11 में शामिल किया था। बीते कुछ सीजनों से फेल होते आ रहे उथप्पा ने पहले क्वलीफायर में शानदार पारी खेली थी। लेकिन फिर भी उथप्पा की 35 साल की उम्र और बीते कुछ वर्षों में लगातार आईपीएल में विफल होना उनके आड़े आ सकता है। वह लंबे समय तक कोलकाता में खेले लेकिन इस टीम ने उनका दामन छोड़ दिया। राजस्थान ने उथप्पा को अपने साथ जोड़ा लेकिन वह विफल रहे। फिर चेन्नई ने उथप्पा को खरीदा। इस आईपीएल के बाद उथप्पा भी उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो सकते हैं जिनका करियर खत्म हो जाएगा।

Sachin Tendulkar Had Played These Two Historic Inning Through Lot Of Pain  Robin Uthappa Reveals Video - सचिन ने बहुत ज्यादा दर्द के साथ वे दो ऐतिहासक  पारियां खेली थीं, रॉबिन उथप्पा

हरभजन सिंह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। वह आईपीएल में भी बेंच पर ही बैठे रहते हैं। मुंबई और चेन्नई के साथ आईपीएल जीतने वाले हरभजन इस समय कोलकाता में हैं। उन्होंने इस सीजन तीन मैच खेले हैं लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। हरभजन हो सकता है कि अगले सीजन आईपीएल में न दिखें।

हरभजन सिंह को फ्रांस की यूनिवर्सिटी से मिला खास पुरस्कार - क्रिकट्रैकर हिंदी


Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर