शराब दुकान
शराब दुकान

टीआरपी डेस्क। मगरलोड स्थित शराब दुकान में हुई लाखों रुपये की डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गई रकम बरामद कर ली है। चोर तिजोरी तोड़ने में नाकाम रहे जिसके चलते वो एक क्विंटल वजनी तिजोरी ही लेकर फरार हो गए।

गिरफ्तार किये गए आरोपियों में गजानन वर्मा, करण वर्मा, ललित, याजेंद्र साहू और एक अन्य शामिल है। इनमें से चार आरोपी चारभाठा गांव और एक बोडरा गांव का शामिल है।

आपको बता दें सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात तकरीबन 1ः30 बजे के आसपास 8 बदमाशों ने मगरलोड की देशी शराब दुकान में धावा बोल दिया था। हथियारों से लैस मुंह पर कपड़ा बांधे बदमाशों ने शराब दुकान का पहले बिजली कनेक्शन काट दिया। फिर वहां ड्यूटी कर रहे दो गार्डों को बंधक बनाकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने दुकान का ताला तोड़कर वहां रखी लगभग 1 क्विंटल वजनी लोहे की तिजोरी लेकर फरार हो गए। तिजोरी में 5 लाख 80 रुपये की नगदी रखी हुई थी।

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने डकैती के बाद तिजोरी को शराब दुकान के पीछे स्थित शीतला तालाब में पानी के अंदर छिपा दिया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त किये गए हथियारों को भी बरामद कर लिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…