टीआरपी डेस्क। चलती ट्रेन में यात्री को केले में बेहोशी की दवा खिलाकर बेहोश करने के बाद चाेरों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यात्री को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में उतारा गया। वहीं बेहोशी की हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे घटना के दूसरे दिन शाम को होश आया है।

जीआरपी थाना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद से नागपुर आने वाले यात्री विरेन्द्र सखलेचा उम्र करीब 44 साल सफर कर रहा था, लेकिन नागपुर में जब वह नहीं उतरा तो घर वालों ने आरपीएफ से संपर्क किया। उन्होंने गोंदिया आरपीएफ से संपर्क किया, लेकिन ट्रेन वहां से रवाना हो रही थी, तभी एक जवान चलती गाड़ी में चढ़कर उस बर्थ तक पहुंचा तो देखा कि एक यात्री बेहोशी की हालत में था।

जांच में जुटी आरपीएफ पुलिस

जांच में जुटी पुलिस आरपीएफ के जवान ने राजनांदगांव स्टेशन में फोन किया। इधर यात्री के सगे चाचा डॉ. सखलेचा रेलवे स्टेशन में पहुंचे, जहां पुलिस एवं जीआरपी की सहायता से यात्री को बेहोशी की हालत में उतारा गया एवं एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रवाना किया गया, जहां दूसरे दिन उक्त यात्री को होश आया है।

यात्री की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। होश में आने के बाद लूट के शिकार यात्री ने घटना को लेकर आप-बीती सुनाई। अपना बयान दिया। सोने की चेन लूटी अहमदाबाद से नागपुर जाने के लिए ए-2 बर्थ 14 में सफर कर रहे यात्री विरेन्द्र सखलेचा के साथ लूट की घटना हुई है।

उक्त यात्री को नागपुर में उतरना था, लेकिन भुसावल स्टेशन के आसपास उनके कोच में सफर करने वाले यात्रियों ने उन्हें केला खिला दिया। जिसमें बेहोशी की दवा मिली थी। केला खाने के बाद उक्त यात्री चलती ट्रेन में बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपियों ने करीब 50 से 60 ग्राम वजनी सोने का चैन लूट लिया। जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।