6 साल की इस बच्ची ने पीएम मोदी से की अपील तो बदल दी गई ऑनलाइन पढ़ाई की गाइडलाइन
Image Source- Google

टीआरपी डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक 5 साल की बच्ची अपनी ऑनलाइन क्लासेज के बारे में देश के प्रधानमंत्री मोदी से अपील कर रही है कि उनको इतना सारा काम क्यों दिया जाता है।

बच्ची वीडियो में कह रही है कि मैडम और सर आप 6 साल के बच्चों को इतना सारा वर्क क्यों देते हैं। मैं जब सुबह उठती हूं तब से लेकर दोपहर 2 बजे तक मेरी इंग्लिश, मैथ्स, उर्दू, ईवीएस और कंप्यूटर की क्लासेज होती हैं। बच्ची की अपील के बाद अब ऑनलाइन क्लासेज की गाइडलाइन बदल दी गई हैं।

https://twitter.com/NamrataWakhloo/status/1398587707794759680?s=20

1 जून को जम्मू एंड कश्मीर प्रशासन ने फैसला किया कि कक्षा 1 से 8 के लिए ऑनलाइन कक्षाएं 90 मिनट से अधिक नहीं होंगी और दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी। सीनियर ग्रेड, कक्षा 9 से 12 के लिए ऑनलाइन कक्षाएं तीन घंटे तक सीमित रहेंगी। इस वीडियो को जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। साथ में लिखा था कि स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है। बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है और उनके दिन जीवंत, आनंद और आनंद से भरे होने चाहिए।

1 जून को ऑनलाइन कक्षाओं की अवधि को कम करने के प्रशासन के फैसले की घोषणा करते हुए, सिन्हा ने कहा, “माता-पिता के साथ बातचीत के लिए किसी दिए गए दिन पर प्री-प्राइमरी केवल 30 मिनट का होगा। संबंधित अधिकारी सख्ती से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

कक्षा 5वीं तक के स्टूडेंट्स को होमवर्क देने से बचें। संबंधित ऑथरिटीज और स्कूल पढ़ाने का ऐसा तरीका अपनाएं जिसमें माता पिता भी शामिल हों। हमारे बच्चों को खेलने, माता-पिता के साथ बातचीत करने के लिए और अधिक समय चाहिए, जो बच्चे के लिए सबसे बड़ा सीखने का अनुभव हो सकता है। ”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर