रायपुर। केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी (Union Minister Prahlad Joshi) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) पर पाकिस्तान (Pakistan) की भाषा बोलने का आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री के इस बयान के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि यह बहुत गलत है, इस बयान पर केंद्रीय मंत्री को क्षमा मांगना चाहिए।

सोच समझकर और जांच कर ही कुछ कहना चाहिए

सीएम ने कहा, “मैंने गांधीजी की कार्यशाला के दौरान कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की जानकारी के बगैर ही केंद्र शासित राज्य बना दिया गया। सीएम (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने प्रहलाद जोशी को नसीहत दी कि केंद्रीय मंत्री को मैंने किस संदर्भ में अपनी बात कही, यह सोच समझकर और जांच कर ही कुछ कहना चाहिए।

बता दें सीएम भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में आयोजित “गांधी और आधुनिक भारत” पर एक व्याख्यान में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने और लद्दाख को केन्द्र शासित राज्य बनाने पर अपनी बात रखी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की जानकारी के बगैर ही केन्द्र शासित राज्य बना दिया गया।

जो राहुल गांधी बोलेंगे वो ही मुख्यमंत्री बोलेंगे

मामले में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी (Union Minister Prahlad Joshi) ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “जो राहुल गांधी बोलेंगे वो ही इधर के मुख्यमंत्री बोलेंगे। मैं पार्लियामेंट में भी बोला था कि जो कांग्रेस पार्टी भाषा बोल रही है वही भाषा पाकिस्तान बोल रहा है। 370 का स्वयं अम्बेडकर ने भी विरोध किया था। थोड़ा संविधान निकालकर मुख्यमंत्री को पढ़ना चाहिए। 370 को हटाने के लिये संविधान में प्रावधान था और उस प्रावधान का उपयोग करते हुए उसे हटाया गया है।

कश्मीर में किसी प्रकार का कानून लागू नही होने से वहां के लोगो को परेशानी होती थी। कश्मीर कर हित में यह बड़ा फैसला है। यहां के मुख्यमंत्री जो भाषा बोल रहे है वही भाषा पाकिस्तान बोल रहा है। इस पर कांग्रेस पार्टी को पहले निर्णय लेना चाहिए।

बता दें धारा 370 हटाने को लेकर भाजपा देश भर में जनजागरण और सेवा सप्ताह मना रही है। जिसमें शामिल होने केन्द्रीय मंत्री दुर्ग पहुंचे थे। जहां रायपुर एयरपोर्ट में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने सीएम भूपेश पर यह आरोप लगाया था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।