टीआरपी डेस्क । पिछले कुछ समय से WhatsApp लगातार जासूसी और डेटा चोरी करने वाले वायरस

की वजह से अपने यूजर्स की नाराजगी झेल रहा है। वहीं अब इसमें एक नया मामला सामने आया है, जिस

पर यकीन करना आपके लिए घातक साबित हो सकता है, क्योंकि देखते ही देखते यह आपका बैंक अकाउंट

खाली कर देगा। यह नया मामला कुछ और नहीं बल्कि एक WhatsApp Message है जो रिजर्व बैंक यानी

RBI के नाम से वायरल हो रहा है।

यदि आपके पास “आरबीआई (RBI) WhatsApp ग्लोबल आवार्ड” का जिक्र वाला कोई मैसेज आता है,

तो इसके झांसे में न आएं। यह पूरी तरह से एक फर्जी मैसेज है, इस पर यकीन करना आपको बड़े नुकसान में डाल देगा।

पीआईबी इंडिया ने ट्वीट करके  दी है जानकारी

 

इसका मकसद लोगों के बैंक अकाउंट की डिटेल्स हासिल करना है। दरअसल, कई लोगों के WhatsApp नंबर

पर ऐसा मैसेज आ रहा है कि उनके नंबर ने WhatsApp ग्लोबल अवॉर्ड के तहत मोटी रकम जीती है। इसका

क्लेम करने के लिए नाम,पता,मोबाइल नंबर,उम्र और नौकरी की जानकारी [email protected]

पर भेजें। क्योंकि मैसेज में आरबीआई यानी भारती रिजर्व बैंक का जिक्र है, लिहाजा भ्रम हो रहा है कि यह

मैसेज केंद्रीय बैंक की तरफ से भेजा जा रहा है, वही इनामी राशि देगा। लेकिन, वास्तव में यह सब फर्जी है।

 

पीआईबी इंडिया ने अपने ट्वीट में कहा है कि यह फर्जी संदेश है। आरबीआई और WhatsApp ने ऐसा कोई

भी अवॉर्ड घोषित नहीं किया है। यह मैसेज भेजने का उद्देश्य फ्रॉड करने वालों के लिए लोगों के अकाउंट

डिटेल्स हासिल करना है।

 

Whatsapp चलाते हैं तो जरूर देखें यह वीडियो, वरना बंद हो जाएगा Account | The Rural Press |

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।