रायपुर । उरला थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में हुए एसिड अटैक मामले के तीनों आरोपियों को आज पुलिस ने धरदबोचा। इनके नाम करण निषाद, सतीश पनरिया और इन्द्रा बंजारे बताए जा रहे हैं। आरोप है कि इन्हीं तीनों ने 11 जून की दोपहर को पीड़ित नाबालिग सुनील साहू के ऊपर एसिड फेंका था।

क्या है पूरा मामला:

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, मोहल्ले में रहने वाली महिला से बातचीत और आपसी रंजिश के चलते पीड़ित सुनील साहू पर एसिड अटैक किया गया था। पहचान छुपाने के तीनों आरोपियों ने चेहरे व मुंह में कपड़ा बांधकर एसिड अटैक की वारदात को अंजाम दिया गया।

एसिड अटैक की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर 14 घंटों के भीतर ही आरोपियों को धर-दबोचा। तीनों आरोपी राजेन्द्र नगर उरला के निवासी हैं। वही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सइकिल भी जब्त किया है।

आरोपियों के विरुद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 285/19 धारा 326 ए, 34 भादंवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। युवक अपने घर न्यू राजेन्द्र नगर इलाके के हनुमान मंदिर के पास खड़ा हुआ था।

इसी बीच तीन युवक एक बाइक पर आए। तीनों के चेहरे नकाब से ढंके हुए थे। आरोपियों ने युवक के चेहरे पर तेजाब फेंका और फरार हो गए थे। नकाब के चलते आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी थी।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।