जांजगीर। जांजगीर में दो हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। पहला पहला हादसा बाराद्वार के पास हुआ जहां वैन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई है। हादसा इतना भीषण था

कि वैन से टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद वैन भी दूर जाकर पलट गई। वैन में बाराती सवार थे जिन्हें मामूली चोट आई है। दूसरा हादसा बलौदा के गांधी चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक रितेश दास की मौत हो गई, वहीं खिलेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद ट्रक छोड़कर आरोपी ड्राइवर फरार हो गया। हादसे से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची और सड़क पर बैठ गईं। सूचना पर एसडीओपी जितेंद्र चन्द्राकर भी पहुंचे और लोगों को समझाइश दी, लेकिन वे नहीं माने और सड़क जाम कर बैठे रहे।

बाद में डेढ़ घण्टे के बाद 25 हजार की आर्थिक मदद के बाद चक्काजाम कर रहे लोग शांत हुए। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।