ब्रेकिंग: पटवारी से तंग आकर किसान ने कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा-5 हजार रिश्वत दिया फिर भी नहीं काटी पर्ची
ब्रेकिंग: पटवारी से तंग आकर किसान ने कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा-5 हजार रिश्वत दिया फिर भी नहीं काटी पर्ची

तखतपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर तहसील में पटवारी द्वारा काम के एवज में रिश्वत लिए जाने के बाद भी काम नहीं किए जाने से क्षुब्ध होकर किसान ने आत्महत्या कर ली। मौके पर किसान ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें आत्महत्या के लिए पटवारी को जिम्मेदार बताया है।

पुलिस के अनुसार घटना तखतपुर थाना क्षेत्र के राजा कापा की है। जहां पटवारी की प्रताड़ना और तारीख पर तारीख से तंग आकर किसान ने आत्महत्या कर लिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम राजा कापा निवासी छोटू राम कैवर्त पिता स्वर्गीय पंचराम कैवर्त जमीन बिक्री को लेकर पर्ची बनाने के लिए पटवारी का पिछले 6 माह से चक्कर काट रहा था । पर्ची के लिए किसान पटवारी को 5000 रूपए भी दिए थे।

मार्च क्लोजिंग के समय छोटू को रजिस्ट्री करवाना था । लेकिन समय पर रजिस्ट्री नहीं करा पाया। पटवारी से तंग आकर छोटू शुक्वार की सुबह 5 बजे घर से निकला। अपनी ही बाड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। थोड़ी देर बाद यानि पांच बजे के बाद जब छोटू की पत्नी चाय लेकर आयी तो उसने देखा कि उसका पति की लाश फांसी पर लटकती मिली।

पत्नी ने देखा कि पति ने सामान रखने वाले केरेट में एक सुसाइड नोट छोड़ा है। छोटू ने सुसाइड नोट में बताया है कि वह पटवारी से तंग आ गया है। 5000 रूपए देने के बावजूद काम नहीं किया। और महीनों तक बेवजह घूमता रहा। इसलिए तंग आकर आत्महत्या कर रहा है। मामले में छोटू के साथी ने बताया कि जब छोटू ने पटवारी को रूपए दिए उस समय उसके साथ ही था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…